उज्जैन। मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस पार्टी या दोनों ही पार्टियां अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार करने में लगी है. वही अपने कार्यकर्ताओं को भी एकजुट रहने के लिए मंत्र दिया जा रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सितंबर महीने में जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है, जिसमें जन आशीर्वाद यात्रा पांच अलग-अलग जगह से शुरू होगी. जहां उज्जैन की बात की जाए तो जन आशीर्वाद यात्रा क्रमांक 4 रहेगी. इसमें 12 जिले 44 विधानसभा शामिल है. वहीं इसी को लेकर मंगलवार को उज्जैन के लोक शक्ति कार्यालय पर बैठक हुई और रूपरेखा तैयार की गई है.
लोगों से मांगे आम सुझाव:उज्जैन जन आशीर्वाद यात्रा में लोगों से ज्ञापन व सुझाव पेटी के माध्यम से लिये जाएंगे. यात्रा में केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के बड़े नेता शामिल होंगे. जन आशीर्वाद यात्रा सितंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश के पांच इलाकों से शुरू होगी, जो 25 सितंबर को भोपाल में आयोजित विशाल कार्यकर्ता महाकुंभ के साथ पूर्ण होगी. भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन में बैठक आयोजित की गई. बैठक में यात्रा टोली क्र. 4 के संयोजक बंशीलाल गुर्जर व यात्रा को लेकर यात्रा सह संयोजक तेजबहादुर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुरसिंह चौहान, उज्जैन नगर व ग्रामीण, शाजापुर, आगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा एवं राजगढ़ के जिलाध्यक्ष, महामंत्री, जिले के यात्रा प्रभारी, विधानसभा संयोजक, जिले के मीडिया प्रभारी उपस्थित थे.