उज्जैन:शहर के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत शिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट से दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है. इंदौर निवासी 7 वर्षीय व 8 वर्षीय दो बहनों की नदी में डूबने से मौत हो गई है. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया.
मां के घर में न होने से परेशान थीं दोनों बेटियांः बताया जा रहा कि इंदौर के राजेंद्र नगर में रहकर मटके बनाने का काम करने वाले वाले प्रहलाद प्रजापत ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि "उसकी पत्नी दो दिन पहले अपने घर से कहीं चली गई थी. मां के घर में नहीं होने से परेशान उनकी दोनों बेटियां एक 8 वर्ष और 7 वर्ष अपने 4 वर्ष के भाई के साथ मां को खोजते हुए इंदौर से उज्जैन आ गई थीं. पिता मां के साथ-साथ तीनों बच्चों को तलाश कर रहे थे." हालांकि, पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि पत्नी गायब हुई तो इंदौर में पिता ने गुमशुदगी दर्ज करवाई या नहीं और बच्चों को लेकर भी पिता ने गुमशुदगी दर्ज करवाई या नहीं. इसके अलावा पुलिस ये भी पता लगा रही है कि बच्चे इंदौर से उज्जैन कैसे पहुंचे गए. इन सभी पहलूओं पर पुलिस जांच करने में जुटी हुई है.
Must Read:- ये भी पढ़ें :- |