मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain के नागदा रेलवे स्टेशन को भी मिली 5 STAR रेटिंग, ईट राइट स्टेशन के तहत FSSAI ने दिया प्रमाण पत्र - अलग अलग मापदंडों पर हुई थी जांच

इसे कहते श्री महाकाल की महिला. उज्जैन से सटा इंदौर जहां स्वच्छता और स्मार्टसिटी के नाम पर मध्यप्रदेश का झंडा बुलंद कर रहा है. वहीं श्री महाकाल की पावन धरती उज्जैन के एक नहीं दो रेलवे स्टेशनों ने स्वच्छ, शुद्ध और पौष्टिक खाने में 5 STAR रेटिंग हासिल कर अपना परचम लहराया है. निश्चित रूप से यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस रेटिंग के बाद उज्जैन में श्री महाकाल के दर्शनार्थियों की संख्या में और इजाफा होगा. FSSAI ने ‘ईट राइट स्टेशन’ के तहत नागदा को यह पंच सितारा रेटिंग का प्रमाण पत्र प्रदान किया है.

nagda railway station also got 5 star rating
नागदा रेलवे स्टेशन को भी मिली 5 स्टार रेटिंग

By

Published : Dec 3, 2022, 10:02 AM IST

उज्जैन।पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन रेलवे स्टेशन के बाद अब सप्ताह भर के अंदर ही उज्जैन के नागदा रेलवे स्टेशन को ‘ईट राइट स्टेशन’ के तहत 5 STAR रेटिंग मिली है. प्रमाणन भारतीय खाद्य सुरक्षा व मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा घोषित किया गया है. यह प्रमाणन 30 नवंबर 2024 तक मान्य रहेगा. 'ईट राइट स्टेशन’ प्रमाण पत्र हासिल करने वाला उज्जैन रेलवे स्टेशन रतलाम मंडल का पहला व उज्जैन का ही नागदा दूसरा रेलवे स्टेशन बना है. जिसे 5 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है.

नागदा रेलवे स्टेशन को भी मिली 5 स्टार रेटिंग

अलग-अलग मापदंडों पर हुई थी जांचः दरअसल नागदा रेलवे स्टेशन पर ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन के लिए कई पहलुओं की जांच की गई थी. इसके आधार पर नागदा स्टेशन को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा स्टेशन को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा व मानक प्राधिकरण द्वारा ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन उन स्टेशनों को प्रदान किया जाता है, जो यात्रियों को सुरक्षित और पौष्टिक आहार प्रदान करने में मानक स्थापित करते हैं. ‘ईट राइट’ एक ऐसा अभियान है, जिसमें सभी को सुरक्षित और स्वस्थ भोजन सुनिश्चित कर देश की खाद्य प्रणाली को बदलना उद्देश्य है.

Ujjain railway station को FSSAI ने 'ईट राइट स्टेशन' के तहत दी 5 Star रेटिंग, प्रमाण पत्र जारी

उज्जैन के दो स्टेशन के नाम हुई बड़ी उपलब्धिः FSSAI की रेटिंग में उज्जैन को यह चौथी बड़ी सफलता है. इससे पहले उज्जैन स्टेशन व श्री महाकलेश्वर मंदिर के नाम ये उपलब्धि हांसिल हुई. फिर पुलिस ऑफिसर्स मेस के नाम और अब नागदा रेलवे स्टेशन के नाम जो कि शहर ही नहीं जिले भर को गौरवांवित करता है. यह संदेश देता है कि यहां आने वाले यात्रियों को भोजन शुद्ध मिल रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details