उज्जैन।माधव नगर थाना क्षेत्र के सेठी नगर में देर रात पत्नी को लेने आए पति की किसी बात को लेकर ससुर से झगड़ा हो गया. इस पर दामाद ने चाकू से हमला कर ससुर की हत्या कर दी. हमले में साला भी घायल हो गया है. घटना के बाद दामाद मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी लगते ही माधव नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है.
जानिए क्या है पूरा मामला:जानकारी के मतुाबिक, उज्जैन के शुजालपुर का निवासी सुरेश रायकवार सेठी नगर चौराहा निवासी पत्नी को लेने के लिए ससुराल आया था. उसकी पत्नी काफी दिन से मायके थी और वह पति के घर जाना नहीं चाहती थी ऐसे में पति, पत्नी को लेने उसके घर आया था. पति जबरदस्ती पत्नी को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा. इस बीच ससुर अशोक रायकवार और साले नरेंद्र ने उसे रोका तो झगड़ा शुरू हो गया. सुरेश ने अपने ससुर अशोक रायकवार पर जान लेवा हमला कर दिया जिसमें उसकी की मौत हो गई और हमले में साला नरेंद्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया.