मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Plastic Seized in Ujjain: नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, कारोबारी के किराए के मकान से 6 हजार किलो अमानक स्तर की प्लास्टिक जब्त - MP News

उज्जैन नगर निगम की टीम ने पटेल नगर स्थित एक व्यापारी के किराए के मकान पर रेड करके 6 हजार किलो अमानक स्तर की प्लास्टिक जब्त की है. बता दें ये व्यापारी बाजार में इस प्लास्टिक की सप्लाई कर रहा थी, जिसकी सूचना मिलने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

Plastic Seized in Ujjain
उज्जैन नगर निगम की प्लास्टिक पर बड़ी कार्रवाई

By

Published : Aug 1, 2023, 5:44 PM IST

उज्जैन नगर निगम की घटिया प्लास्टिक पर की कार्रवाई

उज्जैन।शहर में नगर निगम की ओर से घटिया प्लास्टिक को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पटेल नगर स्थित एक व्यापारी की ओर से अमानक स्तर का प्लास्टिक बाजार में सप्लाई किया जा रहा था. इसकी नगर निगम को सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए 6 हजार किलो प्लास्टिक को व्यापारी के किराए के मकान से जब्त किया और उसके खिलाफ वैधानिक चालानी की कार्रवाई की गई. नगर निगम की ओर से शहर में अमानक स्तर की प्लास्टिक पर अभी तक की तीसरी सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है.

6 हजार किलो घटिया प्लास्टिक बरामद:जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह उज्जैन नगर निगम को गैर मानक प्लास्टिक को सप्लाई करने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर नगर निगम ने पटेल नगर में कार्रवाई करते हुए व्यापारी प्रकाश भिमानी के किराए के मकान पर रेड की और मौके पर से 6 हजार किलो घटिया प्लास्टिक बरामद किया. ये सारा प्लास्टिक थैलियों में भरा हुआ था, जिसे नगर निगम ने जब्त कर लिया. इस मामले पर व्यापारी पर वैधानिक चालानी की कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें :-

3 महीने पहले की थी व्यापारी पर कार्रवाईः इस मामले को लेकर डिप्टी कमिश्नर संजेश गुप्ता ने बताया, ''व्यापारी की ओर से अमानक स्तर का प्लास्टिक बाजार में सप्लाई करने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर व्यापारी प्रकाश भिमानी के किराए के मकान पर छापा मारकर 6 हजार किलो घटिया प्लास्टिक बरामद किया.'' उन्होंने कहा, इस व्यापारी पर तीन महीने पहले भी कार्रवाई की गई थी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details