उज्जैन।शहर में नगर निगम की ओर से घटिया प्लास्टिक को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पटेल नगर स्थित एक व्यापारी की ओर से अमानक स्तर का प्लास्टिक बाजार में सप्लाई किया जा रहा था. इसकी नगर निगम को सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए 6 हजार किलो प्लास्टिक को व्यापारी के किराए के मकान से जब्त किया और उसके खिलाफ वैधानिक चालानी की कार्रवाई की गई. नगर निगम की ओर से शहर में अमानक स्तर की प्लास्टिक पर अभी तक की तीसरी सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है.
6 हजार किलो घटिया प्लास्टिक बरामद:जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह उज्जैन नगर निगम को गैर मानक प्लास्टिक को सप्लाई करने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर नगर निगम ने पटेल नगर में कार्रवाई करते हुए व्यापारी प्रकाश भिमानी के किराए के मकान पर रेड की और मौके पर से 6 हजार किलो घटिया प्लास्टिक बरामद किया. ये सारा प्लास्टिक थैलियों में भरा हुआ था, जिसे नगर निगम ने जब्त कर लिया. इस मामले पर व्यापारी पर वैधानिक चालानी की कार्रवाई की गई.