मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने राहुल गांधी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी - राहुल गांधी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

उज्जैन सांसद अनिल फ़िरोजिया ने राहुल गांधी को गद्दार जैसे आपत्तिजनक शब्द ट्वीटर पर लिखे. फिरोजिया ने लिखा कि राहुल गांधी रहते भारत में लेकिन भाषा बोलते चीन और पाकिस्तान की. ऐसे गद्दारो को देश माफ नहीं करेगा. (Ujjain MP made objectionable remark) (Ujjain MP remarks on Rahul Gandhi)

Ujjain MP made objectionable remark
राहुल गांधी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

By

Published : May 21, 2022, 8:01 PM IST

उज्जैन। उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने शनिवार को अपने टि्वटर हैंडल से राहुल गांधी को लेकर एक विवादित ट्वीट किया है. हाल ही में लंदन पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान पर राजनीतिक गलियारों में हलचल है. राहुल गांधी ने इंटरव्यू के दौरान भारत की तुलना पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका से भी करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है. मीडिया पर भी एकतरफा होकर काम करने का आरोप लगाया है.

Ujjain में नवविवाहिता से शादी करने जा रहा था शादीशुदा युवक, लव जेहाद का मामला, हिंदूवादी संगठनों ने पीटा

सांसद के ट्वीट की शहर में चर्चा :इससे गुस्साए सांसद फिरोजिया ने शनिवार को ट्वीट कर राहुल गांधी को गद्दार बताया है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि रहते भारत में हैं लेकिन भाषा बोलते चीन और पाकिस्तान की. ऐसे गद्दारो को देश माफ नहीं करेगा. सांसद के इस ट्वीट की शहर में काफी चर्चा है. (Ujjain MP made objectionable remark) (Ujjain MP remarks on Rahul Gandhi)

ABOUT THE AUTHOR

...view details