उज्जैन।शनिवार सुबह बच्चियों के परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा किया. पैरेंट्स ने शिक्षक व स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की. मौके पर कांग्रेस विधायक महेश परमार भी पहुंच गए. हालात बिगड़ते देखकर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने मामले को शांत करवाया और परिजनों को जांच के बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया. एसडीओपी राजाराम ने कहा कि शिक्षक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. मामले की जांच की जा रही है.
मिशनरी स्कूल में छात्राओं को लव लाइफ लेसन पढ़ाकर टीचर ने की गंदी हरकत छात्राओं ने परिजनों को बताई टीचर की करतूत :परिजनों ने स्कूल बंद करवाने के साथ ही पूरे स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, बच्चों ने परिजनों को जानकारी देते हुए बताया था कि स्कूल के ही शिक्षक लीजो सर द्वारा कई दिनों से लव लाइफ लेसन पढ़ाया जा रहा है और बैड टच किया जा रहा था. इसको लेकर बच्चों ने शिकायत की थी. स्कूल विरोध करने पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया कि इस करतूत में पूरा विद्यालय दोषी है. क्योंकि यहां के स्टाफ ने बच्चो को इस बात को बाहर नहीं करने के लिए डराया गया. बच्चो के साथ ही हमसे भी अभद्रता की गई.
सतना में लड़की को छेड़ रहा था मनचला, पिता ने की जमकर धुनाई, पुलिस ने हिरासत में लिया
परिजनों ने की स्कूल बंद करवाने की मांग :पैरेट्ंस ने कहा कि हम पूरे स्टाफ पर कार्रवाई नहीं होने तक विरोध करेंगे. स्कूल भी नहीं खुलने देंगे. हमारी यही मांग है कि ऐसे स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, जो लव लाइफ लेसन किताबो में नहीं, उसे पढ़ाया जा रहा है. बच्चो से हमारी अनुमति के बिना किसी भी कागज पर साइन करवा लिए जा रहे है. वहीं, एक बच्ची के पिता ने यह तक आरोप लगाया कि उसकी बेटी को स्कूल प्रबंधन ने 2 साल पुरानी मेडिसिन तबियत खराब होने पर दे दी थी. उसकी बच्ची की तबियत खराब हो गई थी. मौके पर पहुंचे एसडीओपी ने राजाराम ने मामले में संज्ञान लेते हुए कहा कि शिक्षक द्वारा बच्चियों संग छेड़छाड़ करने का आरोप है. जल्द ही आरोपी को हम पकड़ लेंगे. फिलहाल मामला जांच में है और परिजनों, बच्चों व स्कूल प्रबंधन के बयान लिए जा रहे हैं. (Ujjain missionary school Molestation) (Teacher dirty act girl student) (Parents hungama school) (Teaching love life lessons)