मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Missing Case:दोस्तों के साथ गुजरात घूमने गया युवक 1 माह से लापता, रोता बिलखता बुर्जुग पिता SSP कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार - उज्जैन SSP कार्यालय में न्याय की गुहार

उज्जैन शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. (Ujjain Missing Case) यहां एक रोता बिलखता बुर्जुग एसएसपी कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाते हुए वह कहने लगा कि, मेरा बेटा 1 माह से गायब है. सितंबर माह में अपने दोस्तों के साथ गुजरात घूमने गया था. बेटे के जाने के 2 दिन बाद उसका फोन आया था जिममें वह कह रहा था कि, उसके दोस्त उससे नशा और अवैधानिक कार्य करवा रहे हैं. इसके बाद उसका फोन बंद हो गया. बहरहाल पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है.(Ujjain Crime news)(Ujjain Police ssp office) (ujjain young man missing) (Ujjain young man missing 1 month)

Ujjain Missing Case
उज्जैन एक माह से युवक लापता

By

Published : Oct 20, 2022, 9:32 AM IST

Updated : Oct 20, 2022, 10:39 AM IST

उज्जैन।शहर केथाना भैरवगढ़ क्षेत्र से एक युवक के लापता होने की खबर सामने आई है.(Ujjain Missing Case) बताया जा रहा है कि, युवक अपने दोस्तों के साथ गुजरात गया था. दोस्त तो वापस आ गए लेकिन पिछले 1 महीने से युवक का कुछ भी पता नहीं चला है. युवक ने आखिरी बार अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी और यह कहा था कि उसके दोस्त उसे मारना चाहते हैं. इसके बाद उसका फोन बंद हो गया. परिवार वाले युवक के लिए परेशान होकर इधर-उधर भटक रहे हैं.(Ujjain Crime news)(Ujjain Police ssp office) (ujjain young man missing) (Ujjain young man missing 1 month)

रोता बिलखता बुर्जुग पिता SSP कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार

दोस्तों ने गलत काम में फंसाया: शहर के विक्रांत भैरव समीप मोजमखेड़ी गांव में रहने वाले संदीप मालवीय (32) 18 सितम्बर को गांव के 5 दोस्त विक्रांत, पवन, अभिषेक,राहुल और अरुण के साथ गुजरात घूमने गया था. तब से वह घर नहीं पहुंचा. बुधवार को संदीप की पत्नी एसएसपी कार्यालय पहुंची और बताया कि 20 सितंबर को आखरी बार उसकी संदीप से बात हुई थी. इस दौरान उसने यह कहा था कि पांचों दोस्तों ने उसे किसी गलत काम में फंसा दिया है और उसकी जान लेने पर तुले हुए हैं. इसके बाद से ही उसका फोन बंद आ रहा है. पांचों दोस्त वापस आ गए हैं, लेकिन 1 महीने से उसके पति का कोई ठिकाना नहीं है. दोस्तों से पूछने पर उन्होंने टालमटोल जवाब दिया है.

स्तों के साथ गुजरात घूमने गया युवक 1 माह से लापता

Mandsaur: चंबल नदी में डूबी 5 महिलाओं में 4 के शव बरामद, एक महिला अभी भी लापता, कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग पहुंचे मौके पर

युवक की तलाश जारी:गायब हुए युवक के पिता ने कहा कि, मेरा बेटा घर पर ही था तभी उसे दोस्त का फोन आया. दोस्तों ने उसे गुजरात चलने के लिए कहा और वह राजी हो गया. उसके बाद से अब तक उसका कोई भी पता नहीं चला है. पुलिस के मुताबिक, भैरवगढ़ थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट 22 सितंबर को दर्ज की गई थी. इसके बाद संदीप के छोटे भाई को लेकर पुलिस गुजरात गई थी. यहां जांच के बाद यह सामने आया कि, जब उसने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी, तब वह अपने दोस्तों से लगभग 170 किलोमीटर दूर था. पुलिस लगातार युवक की तलाश में जुटी हुई है.(Ujjain Crime news)(Ujjain Police ssp office) (ujjain young man missing) (Ujjain young man missing 1 month)

Last Updated : Oct 20, 2022, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details