उज्जैन। शहर के विद्यापति नगर चौराहे पर बदमाशों ने बीती रात पूर्व सैनिक के साथ मारपीट की और जमकर उत्पाद मचाया. दरअसल इंदौर की ओर से आई एक कार विद्यापति नगर चौराहे पर रुकी. कार सवारों ने जैसे ही गेट खोला तभी पीछे से आ रही बुजुर्ग दंपत्ति कार से टकरा गई. इस दौरान कार सवारों और दंपत्ति में बहस होने लगी. दूर खड़े पूर्व सैनिक और उसका परिवार यह विवाद देख रहा था, वह लोग बीच बचाव करने गए. इसी दौरान कार सवार बदमाशों ने पूर्व सैनिक और उनके परिवार के साथ मारपीट कर दी. हमले में पूर्व सैनिक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पाइप, ईंट और पत्थरों से हमला:जानकारी के अनुसार, जिस जगह घटना घटित हुई वहां पास में ही दुकानदार दीपक मालवीय और मौजूद पूर्व सैनिक विशाल जोशी व अन्य लोगों ने बदमाशों को परिवार से अभद्रता करने से रोका. बस पर बात और बढ़ गई. बदमाशों ने अपने और साथियों को मौके पर बुला लिया और पूर्व सैनिक विशाल, साथी सहित दुकानदार दीपक मालवीय को पाइप, ईंट, पत्थर से मारना शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया.