मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

30.29 करोड़ का जुर्माना! अवैध खनन कर सरकार को करोड़ों का चूना लगाने वाले कांग्रेस नेता को खोज रही पुलिस - Ujjain SDM

कांग्रेस नेता दिनेश जैन (Congress Leader Dinesh Jain) पर उज्जैन में अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना प्रशासन ने लगाया है. हालांकि, जैन ने इस कार्रवाई को एडीएम कोर्ट में चुनौती दी थी, पर उन्हें निराशा ही हाथ लगी है, अब खनिज विभाग (Mining Department) की शिकायत पर पुलिस ने जैन के खिलाफ करीब 30 करोड़ रुपए से अधिक के राजस्व चोरी (tax fraud of 30 crores) का मामला दर्ज किया है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी करेगी.

Congress Leader Dinesh Jain
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Aug 19, 2021, 1:20 PM IST

उज्जैन। जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर महिदपुर निवासी कांग्रेस नेता दिनेश जैन (Congress Leader Dinesh Jain) की मुश्किलें बढ़ गयी हैं, लम्बे वक्त तक चली जांच के बाद आखिरकर दिनेश जैन पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, आरोप है कि उन्होंने 30 करोड़ 29 लाख की खनिज राजस्व चोरी की है, विभागीय शिकायत के बाद दिनेश जैन पर महिदपुर रोड पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. सहायक खनिज अधिकारी महेंद्र पटेल ने महिदपुर रोड पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराया है. इस मामले में तत्कालीन अधिकारियों ने जांच कर प्रकरण बनाया है, इसके बाद अवैध खनन के लिए दिनेश जैन बॉस के खिलाफ प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया है, जिसके बाद दिनेश जैन बॉस ने खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई और अर्थदंड को कोर्ट में चैलेंज किया था.

पूर्व मंत्री के साथ कांग्रेस नेता दिनेश जैन

'लेडी सिंघम' के जाते ही सड़क पर फर्राटे भरने लगे रेत भरे वाहन! माफियाओं के आगे बेबस है पुलिस

साल 2014 में महिदपुर तहसील (Mahidpur Tehsil) के ग्राम बैपया में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से मुरम और पत्थर का अवैध खनन हुआ था, इतनी बड़ी राशि की खनिज चोरी का मामला उज्जैन संभाग में पहली बार दर्ज किया गया है, कांग्रेस नेता दिनेश जैन द्वारा गिट्टी मोरम और पत्थर खनन के लिए जमीन आवंटित कराई गई थी, लेकिन जितनी भूमि प्रशासन द्वारा आवंटित की गई थी, उससे कई गुना भूमि पर खनन (Illegal Mining) किया गया था, जिसकी शिकायत के बाद खनिज विभाग द्वारा जांच की गई थी, जांच में अवैध खनन की बात साबित हुई थी, जिससे करोड़ों की चपत सरकार को लगी थी.

कांग्रेस नेता दिनेश जैन

उज्जैन में अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना

कांग्रेस नेता दिनेश जैन ने महिदपुर तहसील के अंतर्गत बापैया गांव में खदान पट्टे पर लिया था, सर्वे नंबर 993/1 में 1 हेक्टेयर का पट्टा दिया गया था, स्वीकृत क्षेत्र से अधिक जगह पर अवैध रूप से पत्थर गिट्टी व मुरम निकालकर रेलवे को बेची थी. यह बात भी न्यायालय में साबित हो चुकी है. उज्जैन एसडीएम (Ujjain SDM) ने 19 फरवरी 2016 को खदान मालिक पर 30 करोड़ 29 लाख 25 हजार 600 रुपए जुर्माना लगाया (tax fraud of 30 crores) था, जिसके खिलाफ जैन ने न्यायालय अपर आयुक्त उज्जैन संभाग में अपील दायर की थी. जांच में पाया कि जिस जगह पट्टा स्वीकृत किया गया था. उससे ज्यादा जमीन पर खनन कर गिट्टी व मुरम निकाली गई. जांच रिपोर्ट के मुताबिक 57812 घनमीटर मुरम का अवैध खनन किया गया है, जिसका बाजार मूल्य 11562400 का चार गुना 46249600 हुआ तथा 256676 घनमीटर क्षेत्र पर पत्थर गिट्टी अवैध खनन किया गया, जिसका बाजार मूल्य 64169000 रुपए का चार गुना 256676000 रुपए हुआ. इस तरह कुल 30 करोड़ 29 लाख 25 हजार 600 रुपए का जुर्माना लगाया गया. यह उज्जैन में अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है.

बीजेपी विधायक ने की थी शिकायत

उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील (Mahidpur Tehsil) के दबंग विधायक बहादुरसिंह चौहान (MLA Bahadur Singh Chauhan) ने अवैध खनन की शिकायत की थी, जिस पर अपर आयुक्त न्यायालय में सुनवाई के दौरान जैन की ओर से यह आरोप भी लगाया गया था कि विधायक ने राजनीतिक द्वेष के चलते यह शिकायत की है, न्यायालय ने इस आरोप को भी सिरे से खारिज कर दिया था.

उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया कि खनिज अधिकारी महेंद्र पटेल के शिकायती आवेदन के बाद कांग्रेस नेता दिनेश जैन पर 30 करोड़ 29 लाख रुपए की खनिज चोरी का मामला दर्ज किया गया है, इस मामले में शीघ्र ही कांग्रेसी नेता दिनेश जैन की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस ने धारा 379 और 414 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. कांग्रेस नेता दिनेश जैन द्वारा गिट्टी-मुरम की खुदाई के लिए आवंटित की गई भूमि के अलावा अतिरिक्त भूमि पर अवैध खुदाई करने का आरोप साबित होने के बाद ये कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details