मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना केसेस बढ़े तो उज्जैन में लगेगा 'लॉकडाउन' - Lockdown

भोपाल, इंदौर और जबलपुर के साथ उज्जैन में भी कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. जिसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर में लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं.

If the cases increase then there will be a lockdown- Ashish Singh
कलेक्टर आशीष सिंह

By

Published : Mar 26, 2021, 2:45 AM IST

उज्जैन। शहर में ठीक एक साल पहले जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह की मानें तो बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित फैल रहा है. इससे पहले उज्जैन में अब तक एक ही दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 64 रहा है. कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने आने वाले दिनों में शहर में लॉकडाउन के संकेत दिए हैं. उज्जैन शहर में वैक्सीनेशन बंद कर दिया गया है, जिसके पीछे का कारण वैक्सीन की उपलब्धता में कमी बताई जा रही है.

केसेस बढ़े तो तो लगेगा लॉकडाउन- आशीष सिंह

उज्जैन शहर में वैक्सीनेशन खत्म

अगले आदेश तक आम लोगों के वैक्सीन देने पर रोक लगाई गई है. देशभर में लगातार वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चल रहा है और बड़ी संख्या में आम लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं. उज्जैन कलेक्टर की ओर से एक प्रेस नोट जारी हुआ है जिसमें अगले आदेश तक दो सेंटरों को छोड़कर सभी वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीनेशन लगवाने वालों पर रोक लगा दी है. आदेश में यह भी कहा गया है कि जो दो सेंटर है वहां सिर्फ फ्रंड लाइन वॉरियर या दूसरे डोज लगवाने वाले ही जाएं. जिन लोगों को कोरोना का पहला डोज लगवाना है उनके लिए स्टॉक खत्म हो गया है, जिन लोगों को पता नहीं था वह दिन भर चक्कर लगाते रहे. उज्जैन कलेक्टर ने कहा कि जल्दी ही हमारे पास नया स्टॉक आ जाएगा और वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

हिस्ट्रीशीटर का अवैध तीन मंजिल मकान जमींदोज

उज्जैन में लग सकता है 'लॉकडाउन'

उज्जैन शहर में भी जल्द ही लॉकडाउन लग सकता है. यह बात खुद उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कही है. रोजाना शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित संख्या के बीच आज फिर बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज शहर में मिले हैं. हालांकि संख्या नहीं बताई गई है लेकिन सिर्फ इतना ही कहा गया है कि अब तक का रिकॉर्ड टूटेगा. इससे पहले अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा करोना संक्रमित का आंकड़ा 64 रहा है. संक्रमितओं की संख्या इसी तरह बढ़ती रही तो एक-दो दिन में उज्जैन में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details