मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain News: बीच चौराहे पर फ्री स्टाइल फाइट, पहुंची पुलिस, जानें फिर क्या हुआ - उज्जैन क्राइम न्यूज

उज्जैन के टॉवर चौराहे पर उस समय भीड़ जमा हो गई जब दो पक्षों में विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. मामला बढ़ने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई.

ujjain marpit video
उज्जैन में बीच चौराहे पर फाइट

By

Published : Feb 14, 2023, 8:39 PM IST

उज्जैन में बीच चौराहे पर फाइट

उज्जैन। टॉवर चौक चौराहे पर मंगलावार को दोपहर खिचड़ी का ठेला लगाने वाले युवक ने भाई बहन के साथ मारपीट कर दी. मारपीट के चलते दोनों को चोंट आई हैं. मामले की जानकारी लगते ही माधव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई. जानकारी के अनुसार दोनों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद मामला मारपी में बदल गया. घटना के समय वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई कुछ लोगों ने इस दौरान मारपीट का वीडियो भी बनाया. पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है.

Ujjain Crime News देर रात चोरी के इरादे से घूम रहे 3 युवकों को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ जारी

ये है पूरा मामला:उज्जैन के सबसे व्यस्ततम टॉवर चौक चौराहे पर अचानक एक महिला और दो पुरषो में हुई मारपीट के चलते मौके पर देखने वालों की काफी भीड़ जमा हो गई. दरसल इंदौर निवासी रोहित और उसकी बहन अमृता उज्जैन पहुंचे और यहां टावर पर खिचड़ी का ठेला लगाने वाले युवक दीपक उर्फ लड्डू से बात करने लगे. जिसके बाद लड्डू ने तेज में आकर दोनों भाई बहन के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके चलते दोनों को काफी चोंट आई हैं. दीपक आदतन बदमाश है उस पर नानाखेड़ा थाने में बलात्कार का प्रकरण दर्ज है.

प्रेमिका ने संबंध तोड़े तो प्रेमी ने दिया जहर, चलते ऑटोरिक्शा में मारपीट के बाद की खुदकुशी की कोशिश, 2 साल से लिव इन में रह रही थी पीड़िता

बात पर विवाद: उज्जैन शहर के टावर चौक चौराहे पर दीपक शेखावत फलहारी खिचड़ी का ठेला लगाता है. दीपक के पास इंदौर के परदेशी पूरा क्षेत्र से अमृता यादव और रोहित यादव भाई बहन आए. एक पुराने विवाद को लेकर चर्चा करने लगे. अमृता का कहना है दीपक की 2 पत्नी है एक पत्नी ने मेरे साथ इंदौर आकर मारपीट की. जबकि इसे अच्छे से जानती तक नहीं. अमृता ने कहा कि उसी बात को लेकर यहां आकर दीपक से पूछा की क्या तकलीफ है. बस इतने में दीपक भड़क गया. मेरे और भाई के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details