उज्जैन। जिले के महिदपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात उप निरीक्षक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. शुक्रवार उन्हें रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान एक बैग मिला. इसमे 60,000 रुपए के सोना-चांदी के सामान और मोबाइल थे. पर्स में मिले नंबर पर फोनकर उन्होंने महिला को बुलाया और उसका बैग वापस किया. इसके बाद महिला के साथ ही उसके पति ने आरपीएफ का धन्यवाद दिया और उन्हें दुआएं दीं.
RPF उप निरीक्षक से बोली महिला- भाईसाहब, आपने मुझे बर्बाद होने से बचा लिया, जानें क्या है पूरा मामला - महिला को रुपयों से भरा बैग लौटाया
उज्जैन जिले की महिदपुर रोड RPF ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. आरपीएफ जवानों ने गहने व अन्य जरूरी दस्तावेज से भरा बैग परिवार को लौटाया. इससे खुश महिला बोली कि भाई साहब आपने हमें बर्बाद होने से बचा लिया. महिदपुर रोड रेलवे स्टेशन पर तैनात उप निरीक्षक गोरधनसिंह एवं टीम ने महिला का खोया बैग लौटाया. Ujjain Mahidpur Road, RPF honesty, Returned bag to family
![RPF उप निरीक्षक से बोली महिला- भाईसाहब, आपने मुझे बर्बाद होने से बचा लिया, जानें क्या है पूरा मामला Ujjain Mahidpur Road RPF honesty](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16460167-625-16460167-1664005499315.jpg)
ईमानदारी की मिसाल: व्यापारी ने मृतक के परिवार को लौटाए 10 लाख के गहने, किसी को नहीं थी खबर
बैग में थे गहने व रुपए :रेलवे स्टेशन पर तैनात उपनिरीक्षक ने बताया कि वह महिदपुर रोड स्टेशन पर थे. इसी दौरान एक बैग मिला. बैग लावारिस था. जब उसको खोला तो अंदर गहने आभूषण व कुछ रुपए थे. बैग में करीब 60,000 रुपए का सामान था. जीआरपी उपनिरीक्षक ने बैग में मिले नंबर नंबर से संपर्क किया तो पता चला कि वह बैग झारड़ा निवासी नेहा जैन का है. इसी बीच महिला पति के साथ रेलवे स्टेशन पर RPF से मिलीं. खोया हुआ बैग, जेवर और रुपए पाकर उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. यात्रियों ने की RPF की बरपूर सराहना की है. Ujjain Mahidpur Road, RPF honesty, Returned bag to family