उज्जैन। बाबा महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर रिल्स बनाने के मामले में आए दिन नए-नए विभाग सामने आ रहे थे, इसके बाद 5 दिसंबर को महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में मंदिर के अंदर फोन ले जाने पर बैन लगाने का निर्णय लिया गया था. निर्णय में कहा गया था कि 20 दिसंबर से महाकाल मंदिर में मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. अब आज से मंदिर समिति यह नियम लागू करने जा रही है. महाकाल मंदिर समिति ने दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 3 गेट पर मोबाइल रखने के लिए हाईटेक क्लॉक रूम बनाए गए है, श्रद्धालु अपने मोबाइल को जब रखने पहुंचेंगे तब श्रद्धालुओं के मोबाइल का फोटो भी लिया जाएगा. इसके साथ ही मोबाइल जमा करने और वापस लेने वाले श्रद्धालुओं की लाइन अलग-अलग होगी, जिससे भीड़ न लगे.
हाईटेक होगी मोबाइल रखने की व्यवस्था:महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि, उज्जैन महाकाल मंदिर के सभी गेटों से एंट्री करने वाले श्रद्धालुओं को मोबाइल क्लॉक रूम में रखना होगा, इसके लिए श्रद्धालु अगर अपने परिवार के साथ आया है और सभी के पास मोबाइल है तो उन्हें एक साथ ट्रे में रख कर फोटो लिया जाएगा. (Mahakaleshwar Temple to ban mobile phone) इसके बाद मोबाइल धारक को वहां लगे कैमरे से फोटो निकलवाना होगा, फोटो लेते ही एक क्यूआर कोड जनरेट हो जाएगा, जिसके बाद श्रद्धालु को क्यूआर कोड वाला टोकन का प्रिंट दिया जाएगा. प्रिंट में श्रद्धालु के द्वारा दिए गए मोबाइल और खुद का फोटो सहित क्यूआर कोड प्रिंट होकर आ जायेगा.