उज्जैन 11 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों महाकाल लोक का लोकार्पण हुआ था, इसके बाद महाकाल लोक आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. तभी से श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में हो गई, इस दौरान जो भी श्रद्धालु इस मंदिर में आता है ज्यादातर महाकाल की प्रसादी में मिलने वाला लड्डू लेकर ही जाता है. फिलहाल महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल को चढ़ने वाला 92,000 किलो लड्डू 19 दिनों में 3 करोड़ से अधिक में बिका. बता दें कि बाबा महाकाल के प्रसादी के लड्डू को शुद्ध घी से बनाया जाता है, जो स्वादिष्ट तो होता ही है, साथ ही भगवान के आशीर्वाद के तौर पर भी देखा जाता है.
लाखों लोग कर रहे महाकाल के दर्शन:सावन का महीना चल रहा है, इसके साथ ही 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में रोज भक्तों की भीड़ लग रही है. ऐसे में महाकाल मंदिर में 19 दिनों में 92,000 किलो प्रसादी लड्डू 3 करोड़ रुपए से अधिक का बिकी है. वहीं जब महाकालेश्वर मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से बात की तो उन्होंने बताया कि "बीते 7 माह में 27 करोड़ से 82 लाख रुपए से अधिक का 7 लाख 77 हजार किलो लड्डू प्रसादी महाकाल मंदिर समिति से भक्तों ने खरीदा है और अभी तक 4 जुलाई से शुरू हुए श्रावण माह से लेकर 24 जुलाई तक 21 दिनों में महाकाल मंदिर में 40 लाख श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन कर चुके हैं, क्योंकि लगातार श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में उज्जैन पहुंच रहे हैं, इसलिए जुलाई में लड्डू प्रसादी की भी रिकॉर्ड बिक्री हुई है.