उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल लोक में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए जहां पहले केएसएस कंपनी श्रद्धालुओं की सुरक्षा का मंदिर की जिम्मेदारी संभाल रही थी. अब एक दूसरी कंपनी को 15 तारीख से काम मिलने जा रहा है, जिसमें 400 कर्मचारी मंदिर और महाकाल लोक में मोर्चा संभालेंगे. महाकाल समिति दो वर्षों में 20 करोड़ रुपए की राशि खर्च करेगी. क्रिस्टल इंटीग्रेटेड के पास सुरक्षा के कई बड़े काम जैसे तुलजा भवानी मंदिर, बीएमसी, तमिलनाडु सरकारी अस्पताल, HDFC और HSBC बैंक, डि मॉर्ट, फीनिक्स मॉल, मुंबई एयरपोर्ट सहित शाहरुख खान का बंगला मंन्नत की सुरक्षा का जिम्मा भी है. कंपनी जल्द ही 500 लोगों को मंदिर की सुरक्षा के लिए उतारेगी. सुरक्षा कर्मियों की नए सिरे से भर्ती होगी और केएसएस के कुछ कर्मचारी इधर उधर होंगे. अभी महाकाल लोक का दायरा बढ़ने के बाद अब महाकाल लोक, हरसिद्धि मंदिर, बड़े गणेश मंदिर, त्रिवेणी पार्किंग, भारत माता मंदिर सहित महाकाल थाने तक का एरिया कंपनी कवर करेगी.
महाराष्ट्र की कंपनी को महाकाल की सुरक्षा की कमान: महाराष्ट्र की कंपनी के हाथों में उज्जैन महाकाल मंदिर की सुरक्षा होगी, लेकिन किसी कारणों से ठेके को लेकर मंदिर प्रबंध समिति में चल रही खींचतान के बाद अब शुरुआत में कंपनी अपने 400 कर्मचारियों के साथ गुरुवार से काम शुरू कर देगी. कंपनी के साथ 500 लोगों का कॉट्रेक्ट हुआ है. आने वाले दिनों में इसे और भी बढ़ाया जा सकता है. महाकाल मंदिर में अभी तक सुरक्षा में लगी केएसएस कंपनी की सेवा समाप्त होगी और 15 जून से महाकाल मंदिर की सिक्योरिटी संभालने के लिये क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को चुना गया है. इस कंपनी के द्वारा कई धार्मिक स्थल और कई प्राइवेट बैंक और साथ में कई बॉलीवुड हस्तियों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी ले रखी है.