मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Mahakaleshwar Temple: महाकाल दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से लूट, होटल में घुसकर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम - उज्जैन में कट्टे की नोक पर भक्तों से लूट

12 ज्योर्तिलिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में जब से महाकाल लोक का लोकार्पण हुआ है तब से मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक हो गई है. होटलों में भी श्रद्धालुओं के ठहरने की जगह तक नहीं मिलती है. रविवार को होटल में ठहरे महाकाल मंदिर दर्शन करने आए दिल्ली और विदिशा के श्रद्धालुओं के साथ बदमाशों ने कट्टा दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है.

ujjain mahakaleshwar temple
उज्जैन में कट्टे की नोक पर भक्तों से लूट

By

Published : Mar 19, 2023, 6:24 PM IST

उज्जैन में कट्टे की नोक पर भक्तों से लूट

उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र रेलवे स्टेशन के पास इंदौर गेट स्तिथ एक होटल में अज्ञात बदमाशों ने चाकू व कट्टे की नोक पर दर्शन के लिए आए यात्रियों से होटल के रूम में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने होटल में घुसकर पहले तो रिसेप्शन पर बैठे कर्मचारियों को डराया धमकाया. इसके बाद होटल के रूम का दरवाजा खुलवा कर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. बदमाश होटल का डीवीआर साथ में ले गए हैं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

पुलिस के लिए चुनौती: यहां पहली बार है कि ऐसी कोई घटना किसी श्रद्धालु के साथ हुई हो लेकिन यह घटना पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. पुलिस रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करती है और जिस जगह यहां लूट की घटना हुई है. यहां रात भर चहल-पहल रहती है. इसके बावजूद भी बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि होटल में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दे दिया. उज्जैन पुलिस ने होटल कर्मी से बयान लिए तो पाया कि बदमाशों ने होटल के कर्मी को पहले कट्टा और चाकू अड़ाया उससे रूम खुलावाए फिर यात्रियों को भी बदमाशों ने डराया, गले से चैन झपटी.

Must Read:

दिल्ली-विदिशा से आए थे श्रद्धालु:सीएसपी ने बताया कि दिल्ली और विदिशा से आए यात्री परिवार सहित थे. दिल्ली से आए यात्री का सुनिल कुमार के साथ 3 सदस्य थे. सोमवार सुबह भस्मार्ती दर्शन करने वाले हैं. विदिशा से जितेंद्र शर्मा का परिवार है 3 सदस्य है. ये दर्शन कर चुके थे रविवार 2 बजे दोपहर में ट्रेन से लौटने वाले थे. सीएसपी मिश्रा ने कहा कि प्राथमिक जांच में बदमाश रेलवे स्टेशन तरफ से होटल पहुंचना सामने आया है. होटल व रेलवे स्टेशन से होटल तक के व अन्य सभी सीसीटीवी फुटेज व साक्ष्य एकत्रित हुए हैं. उसके आधार पर साइबर पुलिस टीमें जांच कर रही है. मामले में आरपीएफ जीआरपी को भी सूचित किया गया है जल्द ही आरोपियों का पर्दाफाश कर उन पर कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details