उज्जैन। कालों के काल महाकाल मंदिर में जब से महाकाल लोक बनकर तैयार हुआ है. तभी से श्रद्धालुओं की आस्था भगवान महाकाल के प्रति और बढ़ी है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकाल मंदिर दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. दर्शन करने के अलावा श्रद्धालु दिल खोलकर दान कर रहे हैं. वहीं महाकालेश्वर मंदिर में जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती जा रही है. वैसे ही मंदिर समिति की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही है. मंदिर में 1 अप्रैल 2023 से लेकर 31 मई 2023 तक 22 करोड़ पर से अधिक की आय हुई है. वहीं महाकाल मंदिर का खर्च भी बढ़ा है. (Ujjain Mahakaleshwar Temple)
महाकाल मंदिर की आय और खर्च बढ़े: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग 200 रु तो वहीं ऑनलाइन शीघ्र दर्शन 251 रु है और ऑनलाइन गर्भ गृह दर्शन 750 रु हैं. इसके अलावा श्रद्धालु महाकाल मंदिर में लगी दान पेटियों में दान भेंट करते हैं. जिससे मंदिर की आय अब करोड़ों में होने लगी है, लेकिन जब महाकाल लोक का निर्माण नहीं हुआ था, उस समय मंदिर की आए लाखों में हुआ करती थी और खर्चे भी कम हुआ करते थे. वहीं श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर समिति ने महाकाल लोक और महाकाल मंदिर में सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल लॉकर सुविधा, शीघ्र दर्शन सुविधा, सिक्योरिटी गार्ड, जैसी अन्य सुविधाएं भक्तों को दी जा रही है. जिससे भक्त महाकाल के अच्छे से दर्शन कर सकें. इधर मंदिर की आय बढ़ी तो खर्च भी दोगुना हो गया. पहले मंदिर का खर्च प्रति माह करीब ढाई करोड़ था, जो की अब बढ़कर 5 करोड़ से ऊपर तक हो गया है. (Mahakal
Income In Crores)
महाकालेश्वर मंदिर में इस प्रकार बढ़ी मंदिर की आय:
- 1 से 25 अप्रैल 2023 तक महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों द्वारा किए गए दान से इस प्रकार आय बढ़ी है.
- शीघ्र दर्शन व्यवस्था 40829450 करोड़.
- गर्भ गृह दर्शन व्यवस्था 28442250 करोड़.
- भस्म आरती अनुमति 8658400 करोड़.
- दान पेटी 26475740 करोड़.
- 26 से 30 अप्रैल तक 4 करोड़ रुपए की आय. जो अप्रैल माह में कुल आय 14.26 करोड़ रुपए पहुंच गई है.
- मई माह में गर्भ गृह में प्रवेश, शीघ्र दर्शन टिकट व भस्म आरती अनुमति शुल्क से मंदिर समिति को कुल 13.51 करोड़ रुपए की आय हुई है.
- कुल दो माह में आय 27.77 करोड़ रुपए हुई.