मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, घर बैठे ऑनलाइन करा सकते हैं पूजा की बुकिंग

उज्जैन महाकाल मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए नई व्यवस्था लेकर आया है. अब श्रद्धालु घर बैठे ऑनलाइन पूजा की बुकिंग करा सकते हैं. उन्हें मंदिर में भटकना नहीं पड़ेगा. लिहाजा श्रद्धालु दर्शन के बाद टोकन दिखाकर पूजा करा सकते हैं. जिससे उन्हें कोई असुविधा नहीं होगी.

mahakal
भगवान महाकाल

By

Published : Jan 2, 2023, 9:08 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 9:45 PM IST

घर बैठे ऑनलाइन करा सकते हैं बुकिंग

उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली पूजन की भी अब ऑनलाइन बुकिंग होगी. महाकाल मंदिर में यह सुविधा मंगलवार से श्रद्धालुओं को मिलने लगेगी. पूजन की ऑनलाइन बुकिंग होने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पडे़गा. पहले श्रद्धालुओं को ऑफलाइन पूजन पाठ के लिए काउंटर पर जाना पड़ता था और अब ऑनलाइन होने के बाद श्रद्धालुओं को भटकना नहीं पडेगा. दर्शन के बाद वहीं पर ऑनलाइन टोकन दिखाकर पूजा करा सकते हैं. महाकाल मंदिर के पोर्टल पर जब आप बुकिंग करेंगे तो दिखेगा कि पूजा की बुकिंग हो गई है. साथ ही कौन से पुरोहित आपकी पूजा को कराएंगे और आपका टोकन नंबर क्या है. इसके बाद श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होगी.

श्रद्धालु घर बैठे ऑनलाइन पूजा करा सकते हैं पूजा:उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को जल्द ही अब घर बैठे ऑनलाइन पूजा करवाने की सुविधा मिलने लगेगी. पहले श्रद्धालुओं को महाकालेश्वर मंदिर में आने के बाद पुरोहितों से बात करनी पड़ती थी. इसके बाद मंदिर समिति के काउंटर पर जाकर रसीद कटवाने के बाद पूजा करवानी पड़ती थी, लेकिन श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मंदिर समिति ने नई योजना शुरू की है. जिससे श्रद्धालु घर बैठे ही अब ऑनलाइन बुकिंग करवा सकेंगे और देख सकेंगे कि उनकी बुकिंग हुई है. कौन से पुरोहित उनकी पूजा करवाएंगे और उनका टोकन नंबर भी एसएमएस के माध्यम से उनके मोबाइल पर आ जाएगा. जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होगी. इसके लिए महाकाल मंदिर में पूजा करवाने के लिए श्रद्धालु किसी भी समय ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं, जिसक लिए ऐसी व्यवस्था होगी www.mahakaleshwar.com पर जाकर अपनी पूजन का चयन करना होगा. इसके बाद उन्हें पूजा करवाने वाले पुरोहित की लिस्ट दिखाई देगी. राशि जमा होते ही टोकन जनरेट होगा, जिसमें पूजा का समय दिन और कौन सा पुरोहित कराएंगे वो भी पता चल जाएगा. टोकन श्रद्धालु और पुरोहित दोनों के पास आएगा ताकि दोनों को समय और दिन का पता रहे.

महाकालेश्वर मंदिर में लगा जलस्तंभ , जल संरक्षण को लेकर दुनियाभर को करेगा प्रेरित

किसी भी समय होगी बुकिंग: बता दें अभी तक महाकाल मंदिर में होने वाली पूजा की बुकिंग नंदी हाल के पास से काउंटर से करवाना पड़ता था, लेकिन मंगलवार से ऑनलाइन बुकिंग शुरू होते ही घर से भक्त पूजा की बुकिंग करा सकेंगे. ऑनलाइन बुकिंग में भक्त किसी भी समय पूजा की बुकिंग करा सकेंगे. महाकाल मंदिर में कुल 8 प्रकार की पूजा की जाती है, जिन्हें 22 पुरोहितों की मदद से संपन्न कराया जाता है.

मंगलवार से भक्त घर बैठे ऑनलाइन होगी बुकिंग, ये है राशि:

  • सामान्य पूजा -100 रु.
  • अभिषेक शिव महिम्न पाठ - 200 रुपए.
  • रुद्राभिषेक वैदिक पूजन एक पुरोहित द्वारा - 300 रुपए.
  • रुद्राभिषेक एकादशी 11आवर्तन शिव महिम स्त्रोत-500 रुपए.
  • रुद्राभिषेक रुद्रपाठ 11 आवर्तन -1000 रुपए.
  • लघुरुद्रा अभिषेक-3000 रुपए.
  • महारुद्रा अभिषेक -15000 रुपए.
  • महामृत्युंजय -15000 रुपए.
Last Updated : Jan 2, 2023, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details