उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली पूजन की भी अब ऑनलाइन बुकिंग होगी. महाकाल मंदिर में यह सुविधा मंगलवार से श्रद्धालुओं को मिलने लगेगी. पूजन की ऑनलाइन बुकिंग होने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पडे़गा. पहले श्रद्धालुओं को ऑफलाइन पूजन पाठ के लिए काउंटर पर जाना पड़ता था और अब ऑनलाइन होने के बाद श्रद्धालुओं को भटकना नहीं पडेगा. दर्शन के बाद वहीं पर ऑनलाइन टोकन दिखाकर पूजा करा सकते हैं. महाकाल मंदिर के पोर्टल पर जब आप बुकिंग करेंगे तो दिखेगा कि पूजा की बुकिंग हो गई है. साथ ही कौन से पुरोहित आपकी पूजा को कराएंगे और आपका टोकन नंबर क्या है. इसके बाद श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होगी.
श्रद्धालु घर बैठे ऑनलाइन पूजा करा सकते हैं पूजा:उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को जल्द ही अब घर बैठे ऑनलाइन पूजा करवाने की सुविधा मिलने लगेगी. पहले श्रद्धालुओं को महाकालेश्वर मंदिर में आने के बाद पुरोहितों से बात करनी पड़ती थी. इसके बाद मंदिर समिति के काउंटर पर जाकर रसीद कटवाने के बाद पूजा करवानी पड़ती थी, लेकिन श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मंदिर समिति ने नई योजना शुरू की है. जिससे श्रद्धालु घर बैठे ही अब ऑनलाइन बुकिंग करवा सकेंगे और देख सकेंगे कि उनकी बुकिंग हुई है. कौन से पुरोहित उनकी पूजा करवाएंगे और उनका टोकन नंबर भी एसएमएस के माध्यम से उनके मोबाइल पर आ जाएगा. जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होगी. इसके लिए महाकाल मंदिर में पूजा करवाने के लिए श्रद्धालु किसी भी समय ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं, जिसक लिए ऐसी व्यवस्था होगी www.mahakaleshwar.com पर जाकर अपनी पूजन का चयन करना होगा. इसके बाद उन्हें पूजा करवाने वाले पुरोहित की लिस्ट दिखाई देगी. राशि जमा होते ही टोकन जनरेट होगा, जिसमें पूजा का समय दिन और कौन सा पुरोहित कराएंगे वो भी पता चल जाएगा. टोकन श्रद्धालु और पुरोहित दोनों के पास आएगा ताकि दोनों को समय और दिन का पता रहे.