मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Mahakaleshwar Temple: तुलसी सिलावट पत्नी संग पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद - तुलसी सिलावट ने पत्नी संग की बाबा महाकाल की पूजा

उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट पत्नी संग पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा महाकाल का दर्शन कर पूजन अर्चना की.

tulsi silavat with wife worship baba mahakal
तुलसी सिलावट ने पत्नी संग की बाबा महाकाल की पूजा

By

Published : Feb 28, 2023, 8:52 AM IST

तुलसी सिलावट ने पत्नी संग की बाबा महाकाल की पूजा

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी लोगों का लगातार तांता लगा रहता है. चाहे राजनेता हों, फिल्म अभिनेता, बिजनेसमैन, टीवी सीरियल एक्टर या फिर क्रिकेटर सभी भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन आते हैं. यहां भक्तों की भीड़ हमेशा रहती है. राजनेता तो आए दिन बाबा का दर्शन करने पहुंच जाते हैं. अब कैबीनेट मंत्री तुसली सिलावट पत्नी संग बाबा महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया.

बाबा के दरबार पहुंचे मंत्री सिलावट: कैबीनेट मंत्री तुलसी सिलावट पत्नी के साथ सोमवार को बाबा महाकाल के दरबार अचानक पहुंचे. यहां उन्होंने पत्नी संग पूजा की. इसके बाद महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में जाकर बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक कर माथा टेक आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल के आरती का लाभ भी लिया. मंत्री सिलावट पत्नी संग नंदी हॉल में बैठ ऊँ नमः शिवाय जप्ते हुए भक्ति में रमे नजर आए. दोनों नंदी हॉल में काफी समय तक बैठे रहे. इसके बाद मंदिर समिति ने दोनों को प्रसादी, शॉल तस्वीर भेंट कर सम्मान किया.

बाबा महाकाल से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

मंत्री सिलावट हमेशा आते रहते हैं: मंत्री सिलावट हमेशा भगवान महाकाल के दरबार पत्नी के साथ दर्शन करने के लिए आते रहते हैं. जब वे किसी काम से उज्जैन दौरे पर आते हैं, तब भी वे बाबा महाकाल का दर्शन कर आशीर्वाद लेना नहीं भूलते हैं. कई बार तो मंत्री सिलावट ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भी महाकाल के दर्शन को आए हैं. सोमवार को भी मंत्री तुलसी सिलावट पत्नी संग बाबा के दरबार पहुंचे. शांति मन से पूजा कर जग की शांति की कामना की.

श्रद्धालुओं की लगी रहती है भीड़: उज्जैन विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर में लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र है. बड़ी संख्या में हर रोज आम दर्शनार्थियों के साथ वीआईपी, वीवीआइपी, नेता, अभिनेता, अभिनेत्रियों का भी तांता मंदिर में लगा रहता है. उसी क्रम में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट पत्नी संग पहुंचे और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details