उज्जैन। बाबा महाकाल की रोज सुबह होने वाली भस्मारती में बुधवार को बाबा महाकाल को जल अर्पित किया गया. इसके बाद पंचामृत अभिषेक भगवान महाकाल को मस्तक पर भांग लगाकर चांदी का त्रिशूल लगाया. महाकाल को आज चंदन से राजा के रूप में तैयार किया गया. वही चांदी का छत्र रुद्राक्ष की माला और आकर्षण श्रृंगार किया गया. (Ujjain Mahakaleshwar temple)
बाबा महाकाल दर्शनःमहाकाल मंदिर के पांडे-पुजारी ने भगवान महाकाल को श्रृंगार में फूलों की माला भी चढ़ाई. इसके साथ ही रुद्राक्ष की माला, चांदी का छत्र और भिन्न प्रकार की सामग्री भगवान महाकाल को अर्पित की गईं. वहीं आज उज्जैन के राजा को कलरफुल हार और कलरफुल वस्त्र पहनाए गए. भस्म आरती में बाबा महाकाल को तमाम प्रकार के फल फ्रूट और मिठाई से भोग लगाया गया.