मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain: बाबा महाकाल का भस्म आरती में राजा के रूप में भव्य श्रृंगार, करें दर्शन - बाबा महाकाल का आज का श्रृंगार

गुरुवार को बाबा महाकाल ने मस्तक पर डायमंड की बिंदिया, त्रिपुण्ड और चांदी जड़ा चन्द्र व आभूषण धारण किया. भस्म आरती में बाबा महाकाल का भांग से राजा के रूप में श्रृंगार किया गया. श्रृंगार में काजू, बादाम, रुद्राक्ष, अबीर, कुमकुम सहित तमाम पकवान का भगवान को भोग भी लगाया गया.

Ujjain Mahakaleshwar temple
बाबा महाकाल

By

Published : Mar 23, 2023, 9:30 AM IST

उज्जैन।उज्जैन में गुरुवार को भगवान महाकाल की भस्म आरती में चन्दन से श्रृंगार कर भांग से राजा के रूप में बाबा का श्रृंगार किया गया. भगवान को मस्तक पर डायमंड की बिंदिया, त्रिपुण्ड और चांदी जड़ा चन्द्र व आभूषण धारण किया. भगवान का श्रृंगार इतना अद्भुत था कि भगवान महाकाल के दर्शन कर श्रद्धालु आनंदमय हो गए. इसके अलावा बाबा को राजा के रूप में तैयार किया गया और सूखे मेवे से श्रृंगार किया गया, इस दौरान भगवान ने गुलाब के फूलों की माला और आभूषण धारण किया.

भस्मी में बाबा महाकाल

बाबा महाकाल का राजा के रूप में श्रृंगार:उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में प्रातः काल 03:00 बजे भस्मा आरती शुरू होती है और भस्म आरती में सबसे पहले भगवान महाकाल को जल अर्पित कर उन्हें स्नान कराया जाता है. इसके बाद पंडे, पुजारियों द्वारा दूध, दही, घी, शहद, पंचामृत से भगवान का अभिषेक किया जाता है. फिर उनका पुजारियों द्वारा भांग से अद्भुत श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई जिसमें बाबा महाकाल को फल और विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया. यह देख भक्त भी शिवमय हो जाते हैं.

करें नंदी महाराज के दर्शन

ये भी पढ़ें:

  1. Aaj Ka Panchang 23 March: आज चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन, जानें शुभ योग और मुहूर्त
  2. Aaj Ka Lucky Rashifal: जानिये आज का लकी राशिफल, किसकी खुलेगी किस्मत, किसे रहना है सावधान
  3. Prem Rashifal 23 March: इन राशियों की लव लाइफ रहेगी खास, इस राशि के जातकों को मिलेगा मनचाहा पार्टनर
  4. 23 MARCH 2023 AAJ KA RASHIFAL: मेष राशि वाले घर से बाहर निकलते समय करें ये काम, होगा धन लाभ, जानिये बाकी राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन
  5. Chaitra Navratri 2023: जानिए नौ देवियों को किस दिन लगाना चाहिए कौनसा भोग, मां का मिलेगा आशीर्वाद

रात से ही भस्म आरती के लिए भक्तों की लग जाती है लाइन :उज्जैन के बाबा महाकाल की भस्म आरती के लिए श्रद्धालु रात 12 बजे ही मंदिर के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं और 3 बजे जैसे ही मंदिर के पट खुलते हैं श्रद्धलुओं को बरी बरी से मंदिर में परमिशन दी जाती है. महाकाल बाबा का पांडे और पुजारी मंत्र उच्चारण के साथ जल से अभिषेक कर पंचामृत अभिषेक करते हैं और भगवान महाकाल का भांग से राजा के रूप में श्रृंगार कर बाबा महाकाल को भस्मी अर्पित करते हैं. फिर शुरू होती है भस्म आरती और जिसे देख भक्त अभिभूत हो जाते हैं. श्रृंगार में काजू, बादाम, रुद्राक्ष, अबीर, कुमकुम सहित तमाम पकवान का भोग भी बाबा को लगाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details