उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर के सहायक पुजारी के पुत्र मयंक की साइलेंट अटैक से मौत हो गई. रविवार को रंग पंचमी के दौरान महाकालेश्वर भगवान की गेर निकाली गई थी. उस दौरान मयंक का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह हथियार घुमाते हुए दिखाई दे रहा है वीडियो मयंक की मौत से पहले का है. मयंक पूरे रास्ते अपने दोस्तों के साथ गैर में प्रदर्शन करता हुआ चलता रहा. बीच में अचानक मयंक को घबराहट होने लगी तो उसने जूस पीकर फिर गेर में चलने लगा लेकिन महाकाल मंदिर पहुंचने से पहले ही अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे घर लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई.
पुजारी परिवार में शोक: उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के सहायक पुजारी मंगेश के पुत्र 17 वर्षीय मयंक की महाकाल की गैर के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई और जब घर लेकर पहुंचे तो वह दोबारा नहीं उठा. यह खबर सुन पुजारी परिवारों में शोक का माहौल. मयंक इकलौता बेटा था और वह रंग पंचमी पर सुबह से ही महाकालेश्वर मंदिर की निकलने वाली गैर की तैयारियों में जुटा हुआ था.
Also Read: ये खबरें भी पढ़ें |