महाकाल मंदिर के फेस-2 का निर्माण कार्य शुरू, 4 मई को होगा भूमि पूजन, कलेक्टर ने किया निरीक्षण - उज्जैन महाकाल मंदिर चरण 2 भूमि पूजन
महाकाल मंदिर के फेस-2 के निर्माण कार्य को लेकर रविवार के दिन कलेक्टर ने यहां का दौरा करते हुए कई सारी जानकारियां अधिकारियों से ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि निमार्ण कार्य के दौरान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
उज्जैन महाकाल मंदिर फेज 2 का काम शुरू
By
Published : Apr 30, 2023, 7:54 PM IST
उज्जैन केलेक्टर ने किया महाकाल कार्य का निरीक्षण
उज्जैन।महाकाल मंदिर में चल रहे दूसरे फेस के काम में तेजी लाने के लिए अब महाकालेश्वर मंदिर के सामने से अस्थाई अतिक्रमण हटा कर यहां 24 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी. वहीं टनल का काम भी सोमवार से शुरू हो जाएगा. इसको लेकर रविवार को कलेक्टर ने महाकाल मंदिर का दौरा किया और जानकारी ली. बता दें कि पहले फेस का काम पूरा होने पर 11 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हुए लोकार्पण के बाद से दूसरे फेस का काम शुरू हो गया था, जिसे 30 जून 2023 तक पूरा करना है.
महाकाल मंदिर के दूसरे फेस का काम जारी: उज्जैन महाकाल मंदिर प्रशासक कार्यालय से लेकर मंदिर के सामने वाली सड़क तक 24 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी. जिसका 4 मई को भूमि पूजन किया जाना है. इसको लेकर रविवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने महाकाल मंदिर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने इस मार्ग पर लगी फूल प्रसादी और अन्य दुकानों को हटाने के आदेश दिए. कलेक्टर ने साथ चल रहे महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी से टनल निर्माण और दर्शन व्यवस्था को लेकर भी जानकारी ली.
निर्माण कार्य के दौरान लोगों को हो सकती है परेशानी: उज्जैन के कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि इस मार्ग पर 24 मीटर का सड़क बनाया जाना है. इसके लिए एजेंसी भी तय हो चुकी है. 4 मई को भूमिपूजन होना है. इसके बाद से ही सड़क का निर्माण काम शुरू होगा, इसके लिए व्यवस्थाएं देखने आए थे. इस मार्ग की सरकारी जमीन एक्वायर हो चुकी है, पैसा दिया जा चुका है. इसलिए इन्हें यहां से अस्थाई अतिक्रमण हटाया जाएगा." मंदिर में बनने वाली टनल के काम को लेकर उन्होंने कहा कि "हमें श्रावण मास को देखकर तैयारी करना है, उसके लिए टनल का काम जरूरी है क्योंकि वह कंक्रीट का काम है. कम से कम 2 महीने का समय निर्माण के लिए लगेगा. सावन के पहले यह चीजें तैयार हो जाए, इसके लिए टनल का काम सोमवार से शुरू हो जाएगा." कलेक्टर ने कहा कि "निर्माण काम के कारण दर्शन व्यवस्था में कुछ परिवर्तन होगा. श्रद्धालुओं से मेरा अनुरोध है कि फेस-2 का काम चल रहा है तो कई बार चेंज करने होते हैं, थोड़ी बहुत असुविधा होती है यह हमारे संज्ञान में है, तब भी हम कोशिश करते है कि कम से कम असुविधा हो."