उज्जैन।महाकाल मंदिर का गर्भ गृह भक्तों के लिए खोलने के लिए पिछले महीने हुई बैठक में बात हुई थी. लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई भी सहमति नहीं बन पाई है. क्योंकि 1 घंटे में 200 भक्त ही गर्भ गृह से दर्शन कर सकते हैं. रोजाना 2 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने आते हैं. ऐसे में उन्हें असुविधा न हो, इसको लेकर अभी तक गर्भ गृह खोलने का कोई भी फैसला नहीं हो पाया है. फिलहाल श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल के दर से ही दर्शन करना होंगे.
निर्माण कार्यों पर चर्चा :उज्जैन महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में मंदिर के अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा करने को लेकर विचार विमर्श किया गया. साथ ही महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश को लेकर चर्चा हुई. इसी मामले को लेकर पिछले महीने हुई बैठक में चर्चा हुई थी कि कैसे श्रद्धालुओं को गर्भ गृह से से दर्शन कराए जा सकें. लेकिन अभी तक कोई भी रणनीति तैयार नहीं हो सकी है. बता दें कि श्रद्धालु लगातार इसकी मांग कर रहे हैं कि महाकाल के दर्शन गर्भगृह से कराए जाएं