महाकाल आने वाले श्रद्धालुओं को अब मिलेगा स्वादिष्ट व्यंजन, हाईजेनिक फूड स्ट्रीट प्रसादम का लोकार्पण
Mahakal Mandir News: महाकाल आने वाले श्रद्धालु अब प्रसादम में स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे. सीएम मोहन यादव ने यहां देश के प्रथम स्वस्थ, स्वच्छ, हाईजेनिक फूड स्ट्रीट प्रसादम का लोकार्पण किया.
उज्जैन। उज्जैन में देश के प्रथम स्वस्थ, स्वच्छ, हाईजेनिक फूड स्ट्रीट प्रसादम का लोकार्पण किया गया. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.मनसुख मांडविया प्रसादम का लोकार्पण किया. 175 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्रसादम में 17 दुकानें रहेंगी. उज्जैन आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को श्रीअन्न मोटे अनाज से बने स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध हो सकेंगे.
हाईजेनिक फूड स्ट्रीट प्रसादम का लोकार्पण
महाकाल मंदिर में 175 लाख रुपये की लागत से बनेदेश के प्रथम स्वस्थ, स्वच्छ, हाईजेनिक फूड स्ट्रीट प्रसादम का लोकार्पण किया गया. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने रिमोट का बटन दबाकर हाईजेनिक फूड स्ट्रीट की वेब साइट का उद्घाटन किया, साथ ही हाईजेनिक एवं हेल्दी एएसपी ब्रोशर पुस्तिका का विमोचन किया.
सीएम ने व्यंजनों का लिया स्वाद
कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने 218.76 करोड़ के 187 विकास कार्यों का रिमोट दबाकर भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. जिसमें उज्जैन में हरसिद्धि चौराहे से महाराजबाड़ा तक होने वाले विकास कार्य, महाकाल मन्दिर स्थित नन्दी हॉल का सौंदर्यीकरण, हरिफाटक पर आकर्षक प्रकाश व्यवस्था का शिलान्यास भी शामिल है. इसमें प्रदेश की 36 स्वास्थ्य संस्थाओं का भूमिपूजन एवं 150 स्वास्थ्य संस्थाओं का लोकार्पण शामिल है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव बाल्मीकि धाम पहुंचे. यहां पर संत उमेशनाथ जी महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भरतरी गुफा भी पहुंचे. यहां पर रामनाथ जी महाराज से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. वहीं गाय को चारा भी खिलाया. इसके बाद सीधे केंद्रीय भेरूगढ़ जेल पहुंचे यहां पर उन्होंने कैदियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना इसके बाद इंदौर स्थित तपोभूमि पहुंचे. यहां पर जैन संत प्रज्ञा सागर जी महाराज से मुलाकात की और उनको राजकीय अतिथि का दर्जा दिया.