उज्जैन। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों महाकाल लोक का लोकार्पण हुआ, इस के बाद से ही श्रद्धालुओं की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. महाकाल लोक में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ई कार्ट गाड़ी भी चलाई जा रही है, ताकि ज्यादा उम्र वाले श्रद्धालु जिनको चलने में असुविधा होती है उनको यह गाड़ी महाकाल लोग घुमाकर दोबारा छोड़ देती है. लेकिन महाकाल लोक में श्रद्धालुओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है (Devotees fight in Mahakal Lok), वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि महाकाल लोक के पंचमुखी हनुमान प्रतिमा के पास से ई कार्ट में बैठने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद श्रद्धालु एक दूसरे के साथ मारपीट करते नजर आए. वहीं खड़े एक श्रद्धालु ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
महाकाल लोक में श्रद्धालुओं की मारपीट का वीडियो वायरल:वैसे तो महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालु का तांता लगा रहता है, जब से महाकाल लोक का लोकार्पण हुआ और उस के बाद से महाकाल लोक श्रद्धालुओं के लिए समर्पित कर दिया गया. इंदौर में भी भारतीय प्रवासी सम्मेलन के दौरान देश वदेश से आए मेहमानों ने भी महाकाल दर्शन किए और महाकाल लोक घुमा, जिससे महाकाल लोक की तारीफ भी हुई, लेकिन कुछ लोग हैं जो महाकाल की गरिमा बिगाड़ने पर आतुर नजर आ रहे हैं. इलेक्ट्रिक गाड़ी में बैठने की बात को लेकर आपस में झगड़ते हुए श्रद्धालु का वीडियो हुआ वायरल हुआ है.