मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Mahakal Lok : सीवर में तब्दील रुद्र सागर का ऐसे किया कायाकल्प, गंदे पानी को वैदिक तरीके से किया निर्मल, देखें पूरी प्रोसेस - एरोप्लेन से मंगाया वैदिक हर्बल

उज्जैन के महाकाल लोक (Ujjain Mahakal Lok) में रुद्र सागर (Rudra Sagar) को नए रूप में संवारने के लिए भारी जतन किए गए. इसके बाद ही सीवर में तब्दील रुद्रसागर का कायाकल्प हो सका है. महाकाल लोक जितना जितना सुंदर बन सका है, इसमें रुद्र सागर का अहम स्थान है. रुद्र सागर की सुंदरता निखारने के लिए और इसके पानी को निर्मल बनाने के लिए वैदिक तरीका अपनाया गया. इसके लिए नोएडा से एरोप्लेन द्वारा 750 लीटर ऑर्गनिक बायो कल्चर से बने 2.5 लाख लीटर वैदिक हर्बल ट्रीटमेंट का सहारा लिया गया. सात दिन की कसरत के बाद रुद्र सागर का पानी साफ हो गया. आइए जानते हैं कैसे ये असंभव काम को संभव किया जा सका. (Rejuvenation of Rudra Sagar) (Purifying dirty water Vedic way)

Rejuvenation of Rudra Sagar
रुद्र सागर का कायाकल्प गंदे पानी को वैदिक तरीके से किया निर्मल

By

Published : Oct 14, 2022, 7:00 PM IST

उज्जैन। उज्जैन के महाकाल लोक में स्थित रुद्र सागर का कायाकल्प करने के लिए भोपाल की कंपनी ग्रीन लाइफ टेक्नोलॉजी से मदद ली गई. कंपनी के संजय गुप्ता ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट कर वैदिक तरीके से पानी साफ किया जाता है. इसमें सब्जी, फल, गुड़ और हिमालय की जड़ी-बूटी के मिश्रण को स्पेशल कंडीशन प्रोसेस कर बायो कल्चर नाम का लिक्विड बनाया जाता है. अमूमन इसे 1 लीटर लिक्विड में 1000 मिलीलीटर पानी मिलाया जाता है, लेकिन उज्जैन के रुद्र सागर में गंदगी अधिक होने की वजह से ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी.

रुद्र सागर का कायाकल्प गंदे पानी को वैदिक तरीके से किया निर्मल

सात दिन की मेहनत से पानी साफ :संजय गुप्ता बताते हैं कि 1 लीटर लिक्विड में 300 मिलीलीटर पानी का घोल की मात्रा रखकर करीब 750 लीटर solid-liquid को 45 टैंकर पानी में घोलकर रुद्रसागर में डाला गया. तब जाकर यह पानी शुद्ध हो सका है. रुद्र सागर को साफ करने के लिए करीब 2 लाख 25 हजार लीटर ऑर्गेनिक बायो कल्चर डाला गया. 1 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर तक लगातार इसकी मॉनिटरिंग की गई. इसके बाद पानी शुद्ध हो सका है. आज रुद्र सागर का पानी इतना साफ नजर आ रहा है कि किनारे पर रखे पत्थर भी साफ दिख रहे हैं.

रुद्र सागर का कायाकल्प गंदे पानी को वैदिक तरीके से किया निर्मल

Mahakal Lok: महाकाल लोक यूं ही नहीं बना, इसके लिए विशेषज्ञों ने की है कडी़ मशक्कत, जानें बनने की पूरी कहानी

फायर ब्रिगेड का 45 टैंकर पानी लगा :संजय गुप्ता ने बताया कि फल, सब्जी, गुड़ और हिमालय की जड़ी बूटियों से बने इस वैदिक लिक्विड को नोएडा स्थित कंपनी के ट्रीटमेंट प्लांट में तैयार कर प्लेन से मंगवाया गया. इसके बाद नगर निगम के 45 टैंकर की मदद से मात्र 5 दिन में पूरा पानी साफ स्वच्छ नजर आने लगा है. इस ट्रीटमेंट से ना सिर्फ रुका हुआ पानी, बल्कि बहता हुआ पानी भी साफ़ हो सकता है. गुप्ता का कहना है एक सप्ताह की मेहनत के बाद परिणाम मनमुताबिक दिखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details