उज्जैन।महाकाल लोक का लोकार्पण करने 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे. उज्जैन जिला प्रशासन ने मध्यप्रदेश शासन और पीएमओ दिल्ली कार्यालय को महाकाल मंदिर में संध्या के समय रोज होने वाली आरती और पूजा की जानकारी पहुंचाई है. महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य राम पुजारी ने बताया कि परंपरागत रूप से संध्या पूजन, आरती की जानकारी प्रशासन द्वारा मांगी गई थी. उज्जैन जिला प्रशासन को संध्या के समय की पूजन और आरती का समय उपलब्ध करा दिया गया है. mahakal temple information sent pmo, ujjain mahakal lok, ujjain mahakal lok inaugurated by pm modi
पीएमओ को भेजी गई महाकाल मंदिर की जानकारी:उज्जैन के नवनिर्मित 'महाकाल लोक' का लोकार्पण 11 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे. पीएम 11 अक्टूबर को शाम करीब 5:30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे. जैसे ही पीएम मोदी उज्जैन पहुंचेंगे तो सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लेंगे. पीएम का कर्यक्रम शाम के समय होने के कारण जिला प्रशासन ने बाबा महाकाल की परंपरागत होने वाली आरती व पूजन का समय मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री कार्यालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा है. उज्जैन आने से पहले सारी जानकारी जुटाई जा रही है. इसके बाद ही पीएमओ कार्यालय से प्रधानमंत्री मोदी के बाबा महाकाल के दर्शन करने का समय तय होगा.
पीएम अगर गृर्भ गृह जाएंगे तो बाबा महाकाल को अर्पित नहीं किया जाएगा जल: वहीं महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य राम पुजारी ने बताया कि परंपरागत रूप से रोज शाम को संध्या पूजन, आरती की जानकारी प्रशासन द्वारा मांगी गई थी, जो हमने प्रशासन को शाम के समय की पूजन और आरती का समय की जानकारी दे दी है. बाबा महाकाल के गर्भगृह में शाम 5 बजे से जल चढ़ाना बंद हो जाता है. संध्या 5:30 तक शासकीय पुजारी द्वारा संध्या पूजन किया जाता है. इसके बाद भगवान का श्रृंगार शुरू होता है. संध्या करीब 6:30 बजे संध्या आरती की तैयारी शुरू हो जाती है. यदि पीएम मोदी शाम को मंदिर के गर्भ गृह गृह में जाते हैं तो शाम 5 बजे से बाबा महाकाल को जल अर्पित नहीं होगा.