उज्जैन।बाबा महाकाल की नगरी अवंतिका में श्री महाकाल लोक के पहले चरण के कार्य 351 करोड़ की लागत से पूरे हो चुके हैं. प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को पहले चरण के तमाम कार्यों का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही महाकाल लोग स्तुति गान की लॉन्चिंग करेंगे. इस मौके पर संभावना है कि पीएम मोदी कई सारी सौगातें देंगे. लोकार्पण कार्यक्रम का हिस्सा बनने व प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए देश ही नहीं विदेश से जन-जन को आमंत्रित किया जा रहा है.
कार्यक्रम में बुलाने के लिए घर घर जाकर पीले चावल सबसे पहले चिंतामन गणेश को आमंत्रण :सर्वप्रथम भगवान चिंतामन गणेश को सांसद अनिल फिरोजिया व तमाम जनप्रतिनिधियों ने आमंत्रित किया. इसके बाद अब सांसद, महापौर सहित तमाम जनप्रतिनिधि एक बार फिर निमंत्रण देने के लिए निकले हैं और जन-जन को महाकाल लोक का निमंत्रण कार्ड जे रहे हैं. इस दौरान सफाई कर्मियों के पैर छूकर निमंत्रण दे रहे हैं. हर तरह के प्रयास जनप्रतिनिधियों की तरफ से किए जा रहे हैं, जिससे महाकाल लोक की भव्यता को हर कोई निहार सके. हर कोई इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सके.
कई टीमें लगी हैं लोगों को निमंत्रण कार्ड बांटने में :सांसद अनिल फ़िरोजिया ने कहा है कि अलग-अलग टीमें पार्टी के नेता, मंत्री, कार्यकर्ता हर कोई इस कार्य में जुटा है. जन-जन को घर- घर जाकर आमंत्रित किया जा रहा है. सांसद ने बताया वो वाल्मीकि कॉलोनी में सफाई कर्मियों के घर पहुँचे उनसे आशीर्वाद लिया और उन्हें निमंत्रण दिया. साथ ही कहा जो नहीं आ सकते वे पास ही के मंदिरों में भजन करें. अपने घर को रोशन कर दीप जलाएं. बता दें कि सीएम ने निर्देश दिए है कि तमाम मंदिरों में एक साथ भजन कीर्तन किये जाएं. करीब 25000 मंदिर चिह्नित हुए हैं.
Ujjain Mahakal Lok 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे लोकार्पण, देखें कहां से और कैसे होगी श्रद्धालुओं की एंट्री
छह दिवसीय उत्सव :उज्जैन में रोजाना शिप्रा नदी के रामघाट पर महाआरती, दीप उत्सव, रामायण, सुंदरकांड, कालबेलिया नृत्य हो रहा है. शहर के शास्त्री नगर और दशहरा मैदान में सोनू निगम की प्रस्तुति, महादेव लेजर शो, महाकाल नाट्य व अन्य आयोजन हो रहे हैं.प्रदेश के तमाम मुख्य क्षेत्रों में LED लगाकर सीधा प्रसारण कार्यक्रम होना है. महाकाल की नगरी को आकर्षक विद्युत सज्जा, ध्वज पताका व अन्य सनातन से जुड़े महत्व से दर्शया जा रहा है. Ujjain Mahakal Lok, First invite Chintaman Ganesh, door to door with yellow rice, Ujjain MP Anil Firozia