उज्जैन।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि महाकाल लोक के आसपास का विकास एवं श्रद्धालुओं के लिये सुविधाओं का विकास सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए किया जाए. बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से दूसरे चरण के अलग-अलग निर्माण कार्यों के बारे में मुख्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी. साथ ही मंदिर की आय और अन्य जानकारी दी. सीएम को बैठक में बताया कि शिखर दर्शन, आपातकालीन द्वार, कोटि तीर्थ का जीर्णोद्धार का कार्य तेज गति के साथ पूरा किया जा रहा है.
ये काम जारी हैं :दूसरे चरण में महाराजवाड़ा परिसर का उन्नयन तथा हैरिटेज धर्मशाला के पुनरुपयोग का कार्य, महाराजवाड़ा बेसमेंट पार्किंग निर्माण, नीलकंठ वन मार्ग का विकास, नीलकंठ वन का विकास का कार्य भी जारी है. उक्त सभी निर्माण कार्य जून माह तक पूर्ण हो जाएंगे. इसी के साथ शिखर दर्शन, आपातकालीन प्रवेश तथा निर्गम मार्ग, लेजर एवं वाटर स्क्रीन शो, श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर, नंदी हॉल का सौंदर्यीकरण, धर्मशाला एवं अन्नक्षेत्र का निर्माण कार्य भी दूसरे चरण में किया जा रहा है. सीएम को बताया गया कि दूसरे चरण के कुछ कार्य जुलाई माह तक पूर्ण होंगे.