उज्जैन। महाकल मंदिर और महाकाल लोक(ujjain mahakal lok) में श्रद्धालुओं की संख्या मलगातार बढ़ रही है. इसे देखते हुए जल्द ही इलेक्ट्रिक एयर कंडीशनर 'हाफ ऑन' 'हाफ ऑफ़' बसों की सुविधा मिलेगी. श्रद्धालुओं के लिए यह बस महाकाल मंदिर से चलेगी और उज्जैन शहर के प्रमुख मंदिरों तक के दर्शन श्रद्धालुओं को कराएगी. इससे उन श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा, जो महाकाल मंदिर दर्शन के साथ-साथ उज्जैन दर्शन करना चाहते हैं. श्रद्धालुओं को एक बार टिकिट खरीदना होगा, जो दिन भर के लिए वैध होगा.
10 एयर कंडीशनरबस खरीदने का निर्णय: बस की डिजाइन फाइनल हो चुकी है (10 air conditioner bus run in mahakal lok), अब टेंडर होना है. 'हाफ ऑन' 'हाफ ऑफ' बसों की टिकट के लिए एक सॉफ्टवेर तैयार किया जा रहा है. जिससे भक्त ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे, यही नहीं भक्त एक बार टिकट लेकर किसी भी मंदिर या जगह पर मन चाहे समय तक रुक सकेंगे. जिस बस से वे आये थे, अगर वो निकल भी जाती है तो अगली बस में बैठकर यात्रा कर सकेंगे. सभी दस बस एक के बाद एक समय के अनुसार निकलेगी. जो की पूरा एक चक्कर लगाकर शाम तक श्रद्धालुओं को महाकाल मंदिर में अंतिम स्टॉप पर छोड़ देगी.