मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल भक्तों के लिए नई व्यवस्था शुरू हुई, भस्म आरती के बाद भक्तों को मिलेगा चाय-पोहा का नाश्ता - उज्जैन में महाकाल के भक्त

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर की प्रबंध समिति ने भस्म आरती दर्शन का लाभ लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार की नई व्यवस्था शुक्रवार से शुरू कर दी गई. सुबह 6 बजे से टोकन सिस्टम से अन्न क्षेत्र में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को चाय-पोहा दिया जाएगा. (Mahakal devotees got free Poha and Tea)

breakfast new facility begins for bhasmarti
भस्मर्ति के लिए नाश्ते की नई सुविधा शुरू

By

Published : Apr 30, 2022, 7:35 AM IST

उज्जैन। बाबा महाकाल के भक्तों के लिए शुक्रवार से नई व्यवस्था शुरू हुई है. उन्हें नाश्ते में फ्री चाय और पोहा दिया गया. ये व्यवस्था गणेश मंदिर के समीप बने अन्नक्षेत्र में शुरू की गई. अब श्रद्धालु रोज सुबह 6 से 8 बजे तक ये नाश्ता ले सकेंगे. हालांकि, इससे पहले श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में बने काउंटर या अन्न क्षेत्र में बने काउंटर से टोकन लेना होगा, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने. पहले दिन पोहा और चाय लेने वाले श्रद्धालुओं ने इस व्यवस्था पर खुशी जाहिर की.

महाकाल भक्तों को मिली मुफ्त पोहा चाय

अल्पाहार व्यवस्था की नई शुरुआत:विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भस्मा आरती दर्शन का लाभ लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए पोहा और चाय की नई व्यवस्था शुरू की है. श्रद्धालुओं ने खुशी जताते हुए कहा कि ये एक उत्तम व्यवस्था है. पहले दिन सेवा देने पहुंचे पूर्व मंत्री पारस जैन ने कहा कि- " ये सब व्यवस्थाएं दान दाताओं द्वारा बाबा के नाम से चढ़ाई गई धन राशि से ही की जाती है. अल्पाहार ही नहीं श्रद्धालु दोनों वक्त भोजन भी कर सकते हैं जिसका समय तय है और ये कई सालों से चला आ रहा है. अल्पाहार की व्यवस्था नई शुरुआत हुई है". (bhasmarti in Ujjain Mahakal temple)

दानदाता के माध्यम से रोजाना नाश्ता श्रद्धालुओं को मिलेगा: महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य पुजारी प्रदीप गुरु, राजेन्द्र शर्मा और पुजारी राम शर्मा ने इस व्यवस्था के लिए अपनी मंशा जाहिर की थी. वहीं, समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन में इसकी शुरुआत की गई है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दानदाता के माध्यम से रोजाना नाश्ता श्रद्धालुओं को मिलेगा. इसके लिए जो भी दानदाता अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह या किसी खास दिन पर चाय-पोहे का नाश्ता श्रद्धालुओं को कराना चाहता हैं, वे 11 हजार मंदिर समिति को देकर बुक करा सकता है. साथ ही सुबह अपने परिवार के साथ आकर सेवा भी कर सकते हैं. (poha tea breakfast new facility begins)

बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे मंत्री भूपेन्द्र सिंह, राष्ट्रपति और पीएम के आने से पहले विस्तार योजना के कार्यों का किया निरीक्षण

पहले दिन एक महीने की बुकिंग:महाकाल मंदिर के चाय-पोहे के नाश्ते का प्रकल्प दानदाताओं को इतना पसंद आया कि पहले ही दिन आगामी एक महीने की बुकिंग फुल हो गई. विधायक पारस जैन ने अपने पिता की याद में 5 सितंबर की बुकिंग कराई. उन्होंने कहा कि, दानदाताओं को आगे आना चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को सुविधा मिले. (breakfast new facility begins for bhasmarti)

ABOUT THE AUTHOR

...view details