उज्जैन।शहर के नागझिरी थाना क्षेत्र में रहने वाली कॉलेज की एक छात्रा को विशेष समुदाय का युवक अजमेर ले गया. वहां उसके साथ रेप किया. साथ ही दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया. आरोपी की पत्नी और ससुर ने भी उसका साथ दिया. इसके बाद आरोपी छात्रा को राजगढ़ ब्यावरा ले गया. वहां से मौका पाकर छात्रा नेअपनी मां को फोन लगाकर पूरी घटना बताई. इसके बाद नागझरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. Ujjain Love Jihad
घुमाने के बहाने ले गया :उज्जैन के देवास रोड स्थित नागझिरी थाना क्षेत्र में नूरानी मस्जिद वाली गली में रहने वाली कॉलेज की छात्रा को क्षेत्र में रहने वाले फजल खान 4 साल से जानता था. कुछ दिन पहले ही युवक ने छात्रा को प्रपोज किया था. इसके बाद झांसा देकर वह छात्रा को 27 अक्टूबर को इंदौर ले गया. दोनों इंदौर घूमने के बाद अजमेर रवाना हो गए. अजमेर में एक निजी होटल में छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. छात्रा ने विरोध किया तो युवक ने उसके परिवार वालों की हत्या करने की धमकी दी. इसके बाद वह उसे राजगढ़ ब्यावरा ले गया. Ujjain Love Jihad