मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Love Jihad : शादीशुदा मुस्लिम युवक झांसा देकर छात्रा को ले गया, अजमेर में कई बार रेप, धर्म परिवर्तन व शादी का दबाव - धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाया

उज्जैन में एक छात्रा को फुसलाकर मुस्लिम युवक अजमेर ले गया. उसके साथ कई बार रेप किया. साथ ही धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाया. आरोपी शादीशुदा है. पुलिस ने लव जिहाद के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. Ujjain Love Jihad

Ujjain Love Jihad
झांसा देकर छात्रा को ले गया, अजमेर ले जाकर कई बार रेप

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 10:05 AM IST

झांसा देकर छात्रा को ले गया, अजमेर ले जाकर कई बार रेप

उज्जैन।शहर के नागझिरी थाना क्षेत्र में रहने वाली कॉलेज की एक छात्रा को विशेष समुदाय का युवक अजमेर ले गया. वहां उसके साथ रेप किया. साथ ही दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया. आरोपी की पत्नी और ससुर ने भी उसका साथ दिया. इसके बाद आरोपी छात्रा को राजगढ़ ब्यावरा ले गया. वहां से मौका पाकर छात्रा नेअपनी मां को फोन लगाकर पूरी घटना बताई. इसके बाद नागझरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. Ujjain Love Jihad

घुमाने के बहाने ले गया :उज्जैन के देवास रोड स्थित नागझिरी थाना क्षेत्र में नूरानी मस्जिद वाली गली में रहने वाली कॉलेज की छात्रा को क्षेत्र में रहने वाले फजल खान 4 साल से जानता था. कुछ दिन पहले ही युवक ने छात्रा को प्रपोज किया था. इसके बाद झांसा देकर वह छात्रा को 27 अक्टूबर को इंदौर ले गया. दोनों इंदौर घूमने के बाद अजमेर रवाना हो गए. अजमेर में एक निजी होटल में छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. छात्रा ने विरोध किया तो युवक ने उसके परिवार वालों की हत्या करने की धमकी दी. इसके बाद वह उसे राजगढ़ ब्यावरा ले गया. Ujjain Love Jihad

ये खबरें भी पढ़ें...

बालिका से रेप, आरोपी गिरफ्तार :उज्जैन जिले से 50 किलोमीटर दूर महिदपुर तहसील के ग्राम जसवंत खेड़ा गांव में दलित समाज की 10 वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना 31 अक्टूबर की है. मासूम घर के बाहर खेल रही थी घर और उसका पिता खेत पर गया था. अचानक लड़की रोते हुए घर में आई ओर उसने अपनी मां को आपबीती बताी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में एएसपी नितेष भार्गव ने बताया कि दरिंदे जीवन नें बच्ची को अकेला पाकर उसका मुंह दबा दिया और दुष्कर्म किया. Ujjain Love Jihad

ABOUT THE AUTHOR

...view details