उज्जैन में लोडिंग वाहन में लगी आग उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक लोडिंग वाहन आग की चपेट में आ गया. दरअसल उज्जैन से 12 किलोमीटर दूर बड़नगर रोड चिकली के पास लोडिंग गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण अभी अज्ञात है. लोडिंग गाड़ी में से धुएं के बाद गाड़ी ने आग पकड़ ली, ड्राइवर और क्लीनर ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं लोडिंग वाहन धू-धूकर जलकर खाक हो गया. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है. लोडिंग वाहन का मालिक कौन है और वाहन कहां जा रहा था, इसका अभी पता नहीं चल सका है.
उज्जैन में लोडिंग वाहन में लगी आग Indore Fire News: फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, घरों में भरा धुआं, लोग आए सड़कों पर
लोडिंग वाहन जलकर हुआ खाक: उज्जैन के इंगोरिया थाना क्षेत्र के चिकली के पास शुक्रवार सुबह एक लोडिंग वाहन में आग लग गई. उज्जैन और इंगोरिया के बीच चिकली गांव के पास या घटना घटित हुई है. जिसमें लोडिंग वाहन में सवार ड्राइवर और कंडक्टर को जैसे ही गाड़ी में से धुआं निकलता हुआ दिखा वैसे ही दोनों ने गाड़ी साइड में लगाकर अपनी जान बचाई और देखते ही देखते लोडिंग गाड़ी जलकर खाक हो गई. आसपास आग बुझाने का कोई साधन नहीं होने के कारण आग नहीं बुझा पाए, जिसके कारण लोडिंग गाड़ी में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और गाड़ी जलकर स्वाहा हो गई.
Jabalpur Truck Fire ट्रक बना आग का गोला! लाखों का सामान जलकर खाक
ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित:अभी फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि गाड़ी किसके नाम थी और कहां जा रही थी. गनीमत रही कि ड्राइवर और कंडक्टर दोनों सुरक्षित बच गए. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. बता दें कि मध्य प्रदेश में गर्मी का मौसम शुरु होने के साथ आगजनी के घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है. इंदौर में फैक्ट्री में आगजनी का मामला सामने आया है, शुक्रवार सुबह आग लगने से फैक्ट्री में रखा सामान जलकर खाक हो गया, 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग कंट्रोल की जा सकी. वहीं कुछ दिन पहले जबलपुर के औद्योगिक क्षेत्र उमरिया डूंगरिया में इंसुलेशन टेंपरेचर सीट से भरे खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई थी, आगजनी में ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया था.