मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Latest News:ना एंबुलेंस पहुंची ना डायल 100-गोद में प्रसूता बेटी को लेकर दौड़ा पिता, रेलवे क्रॉसिंग पर बच्चे का जन्म, हालत गंभीर - Delivery of woman at railway crossing in Ujjain

Ujjain Latest News: मध्य प्रदेश सरकार के विकास के तमाम दावों के बीच, महाकाल की नगरी उज्जैन से 62 किमी दूर से जमीनी हकीकत बयां करती एक तस्वीर सामने आई है, जहां कच्ची सड़क के कारण समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी, और महिला की डिलीवरीरेलवे क्रॉसिंग के पास ही हो गई. वहीं ICU में भर्ती नवजात की हालत गंभीर है.

Ujjain Latest News
सड़क पर हुई महिला की डिलीवरी

By

Published : Dec 3, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 8:17 PM IST

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन से 62 किलोमीटर दूर स्थित बड़नगर के पास की तस्वीर देख आप हैरान रह जाएंगे. आपके जहन में भी एक ही सवाल उठेगा कि कहां है वो विकास जिसकी सरकार इतनी बातें करती है, कहीं कच्ची सड़क के कीचड़ में विकास भी तो नहीं सन गया. क्योंकि हालात तो कुछ ऐसे ही है, जहां दो दिनों की हल्की बारिश के कारण सड़क की हालत ऐसी हो गई कि एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई, जिसका नतीजा ये हुआ कि महिला की सड़क पर ही डिलीवरी हो गई. इस पूरे वाकये का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है (Video Viral On Social Media).

घरेलू विवाद में युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान, बेटे का शव देख सुध खो चुके पिता की दूसरी ट्रेन से कटकर मौत

रेलवे क्रॉसिंग पर नवजात का जन्म (Delivery of woman at railway crossing in Ujjain)

मध्य प्रदेश में विकास की हकीकत बयां करता ये मामला बड़नगर से महज 12 किमी दूर गांव पीर झालर का है, जहां खेतों में काम करने वाले मजदूर राकेश ठाकुर की बेटी पूजा ने सड़क पर नवजात को जन्म दिया. दरअसल, इलाके में आज तक पक्की सड़क नहीं बनी है. और दो दिनों की हल्की बारिश में सड़क पर इतना कीचड़ हो गया कि गांव में एंबुलेंस और डायल 100 ने आने से मना कर दिया. जिसके बाद प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला ने सड़क पर ही बच्ची को जन्म दे दिया. जिसके बाद महिला को कुछ दूर तक परिजन गोद में उठा कर ले गए. बाद में महिला और उसकी बच्ची को माल ढाने वाले छोटे ट्रक में डालकर उज्जैन भेजा गया.

सड़क पर हुई महिला की डिलीवरी
ICU में भर्ती नवजात की हालत गंभीर

गांव में स्वास्थ्य सुविधा और पक्की सड़क नहीं होने का खामियाजा परिवार भुगत रहा है. समय पर एंबुलेंस के नहीं पहुंचने के कारण जहां सड़क पर ही महिला की डिलीवरी हो गई, वहीं बच्ची के प्रीमेच्योर होने के कारण उसकी हालत ठीक नहीं है. सरकारी मदद नहीं मिलने की हालत में स्थानीय लोगों ने एक खाट पर महिला और उसकी बच्ची को एक लोडिंग गाड़ी के जरिए उज्जैन के चरक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने पूजा की मां सावत्री को बताया कि नवजात बेटी को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां बच्ची जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.

Last Updated : Dec 3, 2021, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details