उज्जैन।मध्य प्रदेश के उज्जैन में मशहूर कथावाचक जया किशोरी की सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग श्रद्धालु जया किशोरी की भागवत कथा में शामिल हो रहे हैं. अपनी कथा के बीज आज शनिवार को सातवें दिन जया किशोरी प्रातः काल होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं और बाबा महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपने अनुभव शेयर किये.
कृष्ण मुरारी की कथा पर झूमे श्रोता: उज्जैन के देवास रोड स्थित आर के ड्रीम्स बिजासन माता मंदिर टेकरी रोड हमुखेड़ी में विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. जया किशोरी ने कृष्ण मुरारी को लेकर अपनी कथा श्रोताओं को सुनाई. जया किशोरी 'नानी बाई को मायरो' की कथाओं से प्रसिद्ध हुई थी और पहली बार उज्जैन में जया किशोरी ने अपनी कथा की है. इस कथा का आयोजन उज्जैन के राकेश अग्रवाल के द्वारा करवाया जा रहा है.