मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain News: 13 करोड़ के GPF घोटाला मामले में जेलकर्मियों ने शुरू किया अनशन, जेल अधीक्षक को हटाने की मांग पर अड़े

उज्जैन की जेल में 13 करोड़ रुपए गबन मामले में कर्मचारी अनशन पर बैठ गए हैं. कर्मचारियों ने जेल अधीक्षक को पद से हटाने की मांग की है. वहीं, जांच अधिकारी ने अभी इस मामले पर बोलने से मना किया है. जांच अधिकारी ने कहा है कि वे आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कह पाएंगे.

By

Published : Mar 16, 2023, 9:13 PM IST

central jail ujjain employees on hunger strike
उज्जैन केंद्रीय जेल के कर्मचारी भूख हड़ताल पर

उज्जैन। केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में GPF घोटाला मामले के पीड़ित जेलकर्मी अब अनशन पर बैठ गए हैं. उनकी मांग है कि जेल अधीक्षक उषा राज को हटाया जाए. इस धरना प्रदर्शन के दौरान एक महिलाकर्मी की तबीयत भी बिगड़ गई. हालांकि, 13 करोड़ से अधिक की राशि के गबन के इस मामले की जांच डीआईजी मंसाराम पटेल के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम कर रही है.

उज्जैन जेल कर्मी पीएफ मामला

जेल अधीक्षक को हटाना संभव नहीं: जेल कर्मचारियों से करोड़ों के गबन मामले में जांच अधिकारी पटेल ने कहा, 'अभी इस केस पर हम मीडिया के सामने कोई भी तथ्य स्पष्ट नहीं कर पाएंगे. मामले की जांच की जा रही है. अनशन पर बैठे कर्मी हमारे अपने हैं, उनसे बात कर ली जाएगी. जेल अधीक्षक को हटाना संभव नहीं है.' सूत्रों के अनुसार, इस पूरे मामले में करीब 100 सिम कार्ड का उपयोग हुआ है, ये सिम किसके नाम पर अलॉट हुई, इसकी जांच भी की जा रही है.

Must Read:

ढाई साल से चल रहा था घोटाला:अनौपचारिक सूत्रों के मुताबिक, कोषालय में प्रोविडेंट फंड से एक ही अकाउंट नंबर पर कई बार राशि ट्रांसफर हो रही थी. जब ये प्रकरण अधिकारियों के संज्ञान में आया तो प्राथमिक जांच की गई. 100 नाम ऐसे पाए गए, जिनकी राशि अलग-अलग बार 2 से 3 अकाउंट में ट्रांसफर की गई थी. जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि अकाउंटेंट ने इस काम को डीडीओ के लॉगिन पासवर्ड के माध्यम से किया है. कुल 13 करोड़ की राशि गबन के मामले में आरोपी अकाउंटेंट के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है. बताया गया है कि ये घोटाला करीब ढाई साल से चल रहा था.

तीनों आरोपी फरार: इस केस में अब 2 आरोपी के नाम बढ़ाए गए हैं. इसके चलते मामले में अब कुल 3 आरोपी हो गए हैं और तीनों ही फिलहाल फरार चल रहे हैं. गबन का शिकार बने कर्मचारियों ने एक आवेदन भी संबंधित थाने में दिया है. वे जेल अधीक्षक उषा राज को हटाने की मांग भी कर रहे हैं. अनशन पर बैठे कर्मचारियों का कहना है कि राज ही मुख्य आरोपी हैं, जिनको जांच टीम अपने साथ लेकर घूम रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details