मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में 20 जून को निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा, ढाई लाख के राजसी वस्त्र पहनेंगे भगवान - उज्जैन जगन्नाथ रथ यात्रा

उज्जैन के इस्कॉन मंदिर द्वारा 20 जून को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. इससे पहले भगवान के लिए विशेष वस्त्र तैयार कराए जा रहे हैं. भगवान की ड्रेस के लिए मुंबई और दिल्ली से हीरे मंगवाए गए हैं.वस्त्र तैयार करने के लिए कारीगर रात दिन मेहनत कर रहे हैं.

ujjain Jagannath Rath Yatra
20 जून को निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा

By

Published : Jun 16, 2023, 8:24 AM IST

Updated : Jun 16, 2023, 9:50 AM IST

जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर

उज्जैन। देवास रोड स्थित इस्कॉन मंदिर द्वारा हर वर्ष भगवान जगन्नाथ पुरी की यात्रा निकाली जाती है. यह यात्रा उज्जैन के निकट चौराहे से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए इस्कॉन मंदिर पहुंचती है. भगवान जगन्नाथ पुरी की यात्रा से ठीक 1 महीने पहले भगवान श्री कृष्ण बलभद्र और सुभद्रा की ड्रेस बंगाल से आए कारीगरों द्वारा तैयार कराई जाती है. जिसमें सिल्क और विशेष मोती का उपयोग किया जाता है. जिसे कारीगर दिन रात मेहनत कर तैयार करते हैं. जिसकी लागत ढाई लाख आती है.

ढाई लाख के वस्त्र पहनेंगे भगवान

शहर भर में निकलेगी यात्रा: 20 जून को इस्कॉन मंदिर की रथ यात्रा निकास चौराहे से निकलेगी और शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए इस्कॉन मंदिर पहुंचेगी. भगवान जगन्नाथ की ड्रेस तैयार करने के लिए कारीगर रात दिन मेहनत कर रहे हैं. निर्मला नंद दास, पंकज दास, विजय, बाबुसोना, षट्भुज प्रकाश, ब्रजेन्द्र, दीवाकर दीप सहित अन्य कारीगर भगवान के वस्त्र बनाने में जुटे हुए हैं. ये सभी हाथों से नक्काशी और कारीगरी कर खूबसूरत वस्त्र भगवान के लिए बना रहे हैं.

रेशमी वस्त्र पहनेंगे जगन्नाथ: उज्जैन के इस्कॉन मंदिर के भीतर एकांतवास में पुजारी भगवान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए उपचार कर रहे हैं. 20 जून को भगवान स्वस्थ होंगे तथा रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे. इस दिन भगवान राजसी पोशाक धारण करेंगे. भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व बलदेवजी के लिए नई पोशाक बनाने में जुटे 15 से अधिक कारीगर बंगाल, वृंदावन और उज्जैन के हैं. पोशक बनाने में विशेष रेशम का उपयोग किया गया है.

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

18 जून तक तैयार हो जाएंगे वस्त्र और आभूषण: इस्कॉन मंदिर के निर्मला दास ने बताया कि ''इस्कॉन मंदिर में भगवान की ड्रेस के लिए मुंबई और दिल्ली से हीरे मंगवाए गए हैं. तीन रंगों सफेद, हरा और गुलाबी रंग का रेशमी कपड़ा मुम्बई से मंगवाया गया है. मुंबई का धागा और दिल्ली से सिल्क का कपड़ा और बनारस से अन्य सामान मंगवाकर कार्य शुरू किया. हर बार हम नया डिजाइन तैयार करते हैं. रत्न जड़ित पोशाक आभूषण और मुकुट 18 जून तक बनकर तैयार कर लिए जाएंगे.''

Last Updated : Jun 16, 2023, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details