उज्जैन। कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, सोमवार को एक साथ 7 मरीज कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद निगम ने एक साथ छह से गाड़ियों से शहर को सेनिटाइज करने का काम शुरू किया है. प्रथम चरण में शहर के तोपखाना केडी गेट, फवारा चौक, जनसा पुरा को सेनिटाइज किया गया. इस दौरान लोगों ने अपने ही घरों से तालियां बजाकर नगर निगम की टीम का स्वागत भी किया.
उज्जैन शहर को किया गया सेनिटाइज, मरीज बढ़ने पर प्रशासन ने लिया फैसला - Corona patient in Ujjain
उज्जैन में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने से नगर निगम ने बड़े पैमाने पर तोपखाना केडी गेट, फवारा चौक, जनसा पुरा सहित अन्य क्षेत्रों में एक साथ छह से अधिक गाड़ियों से सेनिटाइज किया गया.
शहर में मिले 7 नए मरीजों में कुछ कंटेनमेंट एरिया से हैं तो वहीं कुछ मरीज नए क्षेत्र से भी संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में प्रशासन के लिए चिंता बड़ी हो गई है. अब संक्रमण अन्य क्षेत्रों में भी फैल रहा है, जिसे रोकने के लिए निगम ने शहर के सभी इलाकों को सेनिटाइज करने का फैसला लिया है.
शहर के अन्य इलाकों में ड्रोन से लिए गई तस्वीरों से साफ पता चलता है कि शहर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते पूरा शहर में सुनसान दिखाई दे रहा है. चामुंडा माता क्षेत्र जहां पर दिनभर गाड़ियों की आवाजाही लगी होती थी पूरा क्षेत्र इस समय खाली दिखाई दे रहा है.