उज्जैन।ठंड का मौसम आ गया है. श्री कृष्ण भगवान के साथ ही बलराम व सुदामा को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनाए जा रहे हैं. उज्जैन के मंगलनाथ रोड पर स्थित सांदीपनि आश्रम में अब भगवान को ठंड से बचाने के लिए तरह-तरह के जतन किये जा रहे हैं. सुबह आरती के बाद श्री कृष्ण, बलराम और सुदामा को ऊनी वस्त्र पहनाये गए हैं. इस दौरान कुछ घंटों के लिए भगवान के अंगीठी रखकर ठंड से बचने के लिए उपाय किये गए.
महर्षि सांदीपनि को भी शॉल ओढ़ाया :महर्षि सांदीपनि को भी शॉल ओढ़ाकर और अंगीठी जलाकर ठंड से राहत दी गई है. मंदिर के पुजारी रूपम व्यास ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार जैसे ही ठंड दस्तक देती है, वैसे ही भगवान के लिए उपाय किये जाते हैं. श्री कृष्ण सहित बलराम और सुदामा भी यहां अपने बाल्यकाल में रहे थे. ठंड में सबसे ज्यादा बच्चों को देखभाल की जाती है. इसलिए हमारा दायित्व है कि श्री कृष्ण की सेवा कर सकें. फिलहाल सभी को ऊनी वस्त्र पहनाकर अंगीठी लगायी गयी है.