मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विकास दुबे एनकाउंटर: उज्जैन IG, यूपी STF की टीम ऑटो चालक और गार्ड से कर रही पूछताछ - महाकाल मंदिर उज्जैन

विकास दुबे मामले में उज्जैन आईजी और यूपी एसटीएफ की टीम एक साथ मिलकर ऑटो चालक, मंदिर परिसर के बाहर मौजूद फूल के दुकानदार और महाकाल मंदिर के 3 गार्ड से पूछताछ कर रही है.

Vikas Dubey encounter
विकास दुबे एनकाउंटर

By

Published : Jul 11, 2020, 3:54 PM IST

उज्जैन।उत्तरप्रदेश के कानपुर शहर का 5 लाख का इनामी गैंगस्टर विकास दुबे शुक्रवार को कानपुर में एनकाउंटर में मारा गया. फिलहाल विकास दुबे के उज्जैन पहुंचने के हर मूवमेंट को लेकर पुलिस अब पूरे शहर में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, इसके साथ ही मंदिर क्षेत्र से मिले फुटेज में ये पता चला है कि विकास दुबे ऑटो में बैठकर दर्शन करने के लिए पहुंचा था, जिसके चलते पुलिस ऑटो वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बता दें कि उज्जैन आईजी और यूपी एसटीएफ की टीम एक साथ मिलकर ऑटो चालक, मंदिर परिसर के बाहर मौजूद फूल के दुकानदार और महाकाल मंदिर के 3 गार्ड से पूछताछ कर रही है. लिहाजा इस पूरे घटनाक्रम में बड़ा सवाल ये भी है कि उज्जैन पुलिस ने विकास को पकड़ा तो गिरफ्तार करके उसे कोर्ट में पेश क्यों नहीं किया?

गौरतलब है कि यूपी पुलिस प्रदेश के सबसे बड़े इनामी अपराधी को पकड़ने में नाकाम साबित हुई थी, यूपी पुलिस की अलग अलग टीमें सात दिन में सात प्रदेशों में जाकर विकास को खोजने में लगी थी.

इसके बाद भी वह शिकंजे में नहीं आया, और गुरुवार सुबह विकास दुबे को उज्जैन के महाकाल मंदिर से पकड़ा गया. इधर अब विकास दुबे की साले की पत्नी पुष्पा निगम ने कहा है विकास दुबे मारा गया तो उसे उसके कर्मों की सजा मिल गई, लेकिन मेरे बेटे और मेरे पति का क्या कसूर है ? जो अभी यूपी एसटीएफ के हवाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details