बेटे के मोह में पति बना जालिम, पत्नी पर चाकू से किया हमला, CCTV आया सामने - उज्जैन क्राइम न्यूज
उज्जैन से एक सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें एक पति पत्नी की हत्या करने के लिए उसके पीछे चाकू लेकर दौड़ जाता है. इस दौरान रहवासियों ने महिला को बचाया. दरअसल महिला को बेटा नहीं हुआ जिसकी वजह से उसका पति उसे तलाक देना चाहता है. इस मामले को लेकर कई सालों से दोनों के बीच विवाद छिड़ा हुआ है.
उज्जैन में पति ने पत्नी पर चाकू से हमला किया
By
Published : Apr 15, 2023, 1:51 PM IST
|
Updated : Apr 15, 2023, 7:59 PM IST
उज्जैन में पति ने पत्नी पर चाकू से हमला किया
उज्जैन। जिले के नागदा तहसील क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है, जहां एक युवक एक महिला पर चाकू से हमला करते दिखाई दे रहा है, लेकिन गनीमत रही की मौके पर पहुंच राहगीरों ने महिला को उस युवक के चंगुल से बाहर निकाल लिया. दरअसल ये युवक कोई और नहीं महिला का पति है, जो दो बार बेटी होने और एक भी बेटे के जन्म नहीं होने की वजह से महिला से गुस्सा है. विवाद का ये मामला थाने तक पहुंच गया है और इसमें आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज भी कर लिया गया है. वहीं मारपीट की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जो अब वायरल हो रहा है.
पत्नी की हत्या करने की कोशिश: नागदा शहर के राजीव कॉलोनी का ये पूरा घटनाक्रम है, जहां शुक्रवार सुबह 10:30 बजे के करीब अचानक फल विक्रेता अब्दुल रजाक अपनी पत्नी सलमा की ओर चाकू लेकर दौड़ गया और उसे नाली में गिरा कर मारने लगा. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों की मदद से महिला को बचाया गया. बता दें कि अब्दुल 2020 से किराए के मकान में रह रहा है. बेटा न होने के कारण वह पत्नी से तलाक चाहता है और दूसरी शादी करना चाहता है, वहीं महिला अपनी 2 बेटियां के साथ ससुराल वालों के पास रहती है.
बेटा नहीं होने की वजह से चाहता है तलाक:अब्दुल रजाक पहली पत्नी सलमा से बेटा नहीं होने के कारण उसे तलाक देना चाहता है. पत्नी इसमें सहमत नहीं है, जिसकी वजह से अब्दुल आए दिन पत्नी को प्रताड़ित करता है. पूर्व में भी अब्दुल पर पत्नी के साथ कई आरोप मारपीट के लग चुके हैं. अब्दुल बेटे के मोह में दूसरी शादी कर घर बसाना चाहता है, पत्नी सलमा ने अब्दुल को लेकर दहेज के लिए पुलिस में वह महिला परामर्श केंद्र में भी शिकायत कर रखी है. सलमा का कहना है कि उसकी दोनों बेटियों का जन्म सिजेरियन ऑपरेशन से हुआ है. डॉक्टर्स तीसरे बच्चे को लेकर जान का खतरा बता रहे हैं. ऐसे में वो करे तो क्या करे. पहले भी उसने पुलिस में कंप्लेन की है मगर कुछ नहीं हुआ. दोनों की शादी को लंबा अर्सा बीत चुका है.
थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने की घटना की पुष्टि:इस मामले में नागदा TI श्याम चंद्र शर्मा नेमीडिया से कहा कि घटना सही है. आरोपी पति अब्दुल के खिलाफ साल 2020 में भी मामला दर्ज किया गया था. उस समय पत्नी ने थाने में शिकायत की थी. उन्होने बताया कि राजीव कॉलोनी का यह मामला है जो पूरी तरह से पारिवारिक कलह का है. पत्नी ने प्रकरण दर्ज करवाया था जो चल रहा है. इसी बीच फिर से दोनों में विवाद हुआ है और अब दोबारा पत्नी की कंप्लेन पर केस लिखा गया है. आरोपी अब्दुल रज्जाक ने चाकू लेकर महिला को मारने की कोशिश की और इसके पीछे कारण जो सामने आया है कंप्लेन में वो यह कि उसकी दो बेटियां हैं और कोई लड़का नहीं है. इस मामले में दूसरी शादी करने की बात भी सामने आ रही है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लॉकअप में रखा है और जल्द उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.