उज्जैन। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके कारण जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन की लगातार कमी हो रही है. मद्देनजर शनिवार को शासन ने जिले के अस्पतालों को 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें प्रदान की हैं. जिसमें 40 माधव नगर अस्पताल और बाकी 60 जिले के अलग-अलग तहसीलों में भेजी जाएंगी.
- अब नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी
उज्जैन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर शासन द्वारा भेजे गए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों में से 40 कंसंट्रेटर मशीन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा माधव नगर चिकित्सालय के प्रभारी डॉ.एचपी सोनानिया को भेंट की गई हैं. अब माधव नगर अस्पताल में 180 ऑक्सीजन बेड के अलावा 40 नए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ कुल 220 ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड संचालित होगें.