उज्जैन।(ujjain latest news) प्रदेश भर में कोविड टीकाकरण (Corona Vaccination In MP) को लेकर अभियान शासन स्तर पर चलाये जा रहे हैं. लोगों को टीकाकरण करने के लिए तरह-तरह के नियम लागू कर जागरूक किया जा रहा है, लेकिन जब स्वास्थ्य अमला ही होश में ना हो तो कैसे जागरूकता बढ़ाई जाए, ये बड़ा सवाल है. दरअसल उज्जैन में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने एक किराना दुकानदार की नींद उड़ा दी है. उन्हें डर है कि कहीं उनकी दुकान ना सील हो जाए.
मृत पिता के नाम पर जारी हुआ सर्टिफिकेट (Corona Vaccination Certificate MP)
दरअसल पूरा मामला उज्जैन जिले की खाचरोद तहसील का है, जहां 60 वर्षीय बुजुर्ग किराना व्यापारी अशोक कुमार का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेटउनके पिता शांतिलाल के नाम से जारी हुआ है. जबकि उनके पिता की मृत्यु कोरोना फेज से पहले 2018 में ही हो चुकी है. अशोक ने बताया कि उन्होंने पहला डोज 10 अप्रैल को मांगलिक भवन खाचरोद में लगवाया. पहले डोज की ऑनलाइन पर जानकारी नहीं आने पर उन्होंने कई बार गुहार लगाई और ऐसा करते हुए दूसरे डोज की तारीख आ गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. वहीं 5 जून को वैक्सीन की दूसरी डोज सामुदायिक भवन सुमन गली में लगवायी. दूसरे डोज के बाद जो वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Corona Vaccination Certificate MP) आया वो हैरान करने वाला था, क्योंकि उन्हें उनके पिता के नाम से सर्टिफिकेट दिया गया, जो 93 वर्ष की उम्र में 3 साल पहले ही मृत्यु को प्राप्त हो चुके है. और सर्टिफिकेट में अशोक कुमार की उम्र 26 साल बताई गई है.