उज्जैन।जीआरपी पुलिस ने उज्जैन स्टेशन से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जो ट्रेन में सफर के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. हाल ही उसने गुजरात के एक व्यापारी की 20 लाख रुपये की पिस्टल और 1.90 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया था. जिसकी रिपोर्ट व्यापारी ने उज्जैन जीआरपी पुलिस में दर्ज कराई थी.
नशे की लत में यूपी का पूर्व पार्षद बना शातिर चोर, ट्रेन में वारदातों को देता था अंजाम
उज्जैन जीआरपी पुलिस ने उज्जैन स्टेशन से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जो ट्रेन में सफर के दौरान चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. हाल ही उसने गुजरात के एक व्यापारी की 20 लाख रुपये की पिस्टल और 1.90 लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया था.
आरोपी उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले का निवासी है जिसका नाम इंद्र सिंह बताया जा रहा है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शातिर चोर इंद्र सिंह बिजनौर के ही एक वार्ड से पार्षद भी रह चुका है. इंद्र सिंह ने हाल ही में अवंतिका एक्सप्रेस के एसी कोच से गुजरात से उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए आ रहे व्यापारी संजय राय के बैक से 20लाख रुपए की कीमत की पिस्टल व 20 राउंड ओर 1.90 लाख रुपए पर हाथ साफ किए थे.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका हरेंद्र सिंह पूर्व में पार्षद रहा है. जुआ सट्टे की लत के चलते इसकी सारी जमीन-ज्यादात बिक जाने के कारण इसने ट्रेन में चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरु कर दिया. इसकी खासियत है कि या केवल एसी कोच में ही चोरियां करता था. उन्होंने बताया कि 8 महीने पहले इसने अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन में मुंबई से इंदौर तक का टिकट बुक कराया था. लेकिन, सफर के दौरान यह उज्जैन की खाचरोद स्टेशन पर ही उतर गया. जांच में पता चला कि हरेंद्र सिंह हाल ही में चोरी के मामले में नागपुर जेल में बंद है. जहां पूछताछ में उसने गुजरात के व्यापारी से भी चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली. आरोपी से चोरी का माल वरामद कर लिया गया है.