उज्जैन।ट्रेनों में सामान चोरी करने वाले शातिर चोरों ने कानपुर के यात्री का सामान महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन से चोरी कर लिया था. घटना 3 जुलाई 2023 की है. जब यात्री कानपुर जाने के लिए ट्रेन में चढ़े तो उसके बाद उनका सामान ट्रेन में नहीं मिला. यात्री ने जीआरपी उज्जैन में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद जीआरपी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो चोर चोरी का सामान ले जाते हुए दिखाई दिए. इसके बाद जीआरपी पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 4 लाख रुपये से अधिक का चोरी का माल बरामद किया.
सीसीटीवी से मिला सुराग :टीआई आरबीएस कुशवाह ने बताया कि उज्जैन रेलवे स्टेशन पर महाकाल एक्सप्रेस से बदमाश ने संदीप कुमार निवासी कानपुर का एक लैपटॉप, दो घड़ी चोरी कर ली थी. इसके बाद फरियादी संदीप की रिपोर्ट पर जीआरपी पुलिस ने केस दर्ज कर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की. इसमें आदतन चोर केशव पिता दारासिंह अपने साथी विजय तोमर पिता संजय तोमर दिखाई दिया. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो चोरी के अलावा शरद चौपडा निवासी सूरत का इंदौर-कोचिवली एक्सप्रेस से 25 मई को लैपटॉप चोरी करने की वारदात भी कबूली.