मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फेसबुक से हुई दोस्ती फिर प्यार लेकिन जिंदगी निकली बेवफा! शादी से पहले दूल्हा और परिवार हादसे का शिकार, 9 की मौत

उज्जैन की रहनेवाली जया को फेसबुक के जरिए उसका प्यार अविनाश वाल्मिकी के रूप में मिला. दोनों के परिवार ने भी रिश्ते को मंजूरी दी, लेकिन प्यार को मंजिल मिल पाती इससे पहले जिंदगी ने धोखा दे दिया. शादी के लिए आ रही दूल्हे की गाड़ी कोटा में चंबल नदी में गिर गई. जिसमें दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत हो गई. (groom and his family died)

groom and his family died
फेसबुक से हुई दोस्ती फिर प्यार लेकिन जिंदगी निकली बेवफा

By

Published : Feb 20, 2022, 5:44 PM IST

उज्जैन/कोटा। उज्जैन के भैरू नाला क्षेत्र में रहने वाले सुभाष कलोसिया की सबसे छोटी बेटी जया पर दुखों का पहाड़ टूटा है. जया को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए उसका प्यार मिला, प्यार परवान भी चढ़ा, लेकिन जिंदगी ने बेवफाई कर दी. दरअसल, जया की शादी राजस्थान के चौथ के बरवाड़ा का रहनेवाला अविनाश वाल्मीकि से रविवार को होनी थी. बारात अहले सुबह उज्जैन के लिए निकली लेकिन कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र में दूल्हे और बारातियों से भरी कार चंबल नदी में गिर गई. इसमें दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत हो गई. अब जया के घर पर सन्नाटा पसरा है.

फेसबुक से हुई दोस्ती फिर प्यार लेकिन जिंदगी निकली बेवफा

फेसबुक से मिला था प्यार, होने वाली थी शादी
बताया जाता है कि दूल्हा अविनाश जयपुर में सफाई का काम करता था. अविनाश और जया फेसबुक के जरिए मिले थे. दोनों में दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई, फिर शादी तय हुई, शादी के लिए चौथ का बरवाड़ा से बारात उज्जैन के लिए रवाना हुई, लेकिन कोटा में अनहोनी हुई और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. खबर है कि दूल्हे की गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने के कारण कार चंबल नदी में गिर गई. जिसमें दूल्हा, उसके बड़े भाई, बहन, जीजा सहित 9 लोगों की जान चली गई.

जया के घर पर हो रही थी शादी की तैयारी

3 बहनों में सबसे छोटी है जया, तीनों की थी शादी
बता दें कि सुभाष कलोसिया की तीन बेटियों की शादी एक ही दिन रविवार को होनी थी. जया अपनी बहनों में सबसे छोटी है. दो बेटियों की बारात शाम तक उज्जैन के विष्णु वाटिका में पहुचेंगी लेकिन जया की बारात चौथ का बरवाड़ा से रात 2 बजे ही निकली थी. कोटा में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. जया के घर पर सन्नाटा है, समझ नहीं आ रहा, एक बेटी के साथ इतना बड़ा हादसा हो गया, वहीं दो बेटियों की शादी होनी है. परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं. इधर दूल्हे के परिवार सहित कई लोग बारात में गए हुए हैं. ऐसे में उनके घर पर कोई भी सदस्य नहीं है. खबर है कि बचे हुए रिश्तेदार कोटा में हैं जो अब लौट रहे हैं.

कार के अंदर ही हुई मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, वर पक्ष के लोग सवाई माधोपुर से देर रात निकलकर बारात लेकर उज्जैन जा रहे थे. कोटा में नयापुरा पुलिया से कार अनियंत्रित होकर चंबल नदी में गिर गई. गाड़ी पर सवार लोगों ने कांच खोलने के प्रयास किए पर सिर्फ एक ही कांच खुल पाया, जिसके कारण 7 लोगों की कार के अंदर ही मौत हो गई. बाकी के 2 शव नदी में काफी दूर निकल गए. पुलिस की गोताखोर टीम ने 9 शवों को बरामद किया है.

(groom and his family died)

ABOUT THE AUTHOR

...view details