उज्जैन।उज्जैन के शासकीय कन्या महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष, कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लासरूम, 20 किलोवाट का सोलर प्रोजेक्ट, छात्रों के लिए जिम, ई-लाइब्रेरी, लैंग्वेज लैब सहित कई सुविधाएं प्रदान की गई हैं. इसी के बदौलत कॉलेज को 'ए प्लस' ग्रेड मिला है. महाविद्यालय को अकादमिक उत्कृष्टता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त फंड उपलब्ध कराया गया है. नेक की तैयारियों के साथ ग्रीन ऑडिट, एनर्जी ऑडिट, पर्यावरण ऑडिट, फायर ऑडिट, आईटी ऑडिट किया गया. स्वच्छता को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया.
हरित परिसर का मिल चुका प्रमाण पत्र :उज्जैन नगर निगम द्वारा महाविद्यालय को स्वच्छ एवं हरित परिसर का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था. ये महाविद्यालय पहले दो चरणों में नेक से ए ग्रेड प्राप्त कर चुका है. इस बार 3.35 सीजीपीए के स्कोर के साथ ए प्लस ग्रेड प्राप्त किया. उच्च शिक्षा विभाग ने नेक के तैयारियों को लेकर महाविद्यालय में वरिष्ठ शिक्षकों से स्क्रीनिंग कराई थी, जिसमें इस महाविद्यालय ने सभी 5 मापदंडों पर अंक अर्जित करते हुए गवर्नेंस बेंच में राज्य के औसत से ऊपर स्कोर किया. इस स्क्रीनिंग में महाविद्यालय की कमियों को भी दूर किया गया.