उज्जैन।नागदा में खाद्य विभाग (ujjain food department raid) की टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए 2000 किलो मावा पकड़ा है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मावे के मिलावटी होने की शंका जाहिर की थी. संदेह के आधार पर मावे को जब्त कर लिया गया है. इसके साथ ही मावे की जांच के लिए सैंपल भेजे जाएंगे.
उज्जैन में नकली मावा पकड़ा खाद विभाग की टीम ने की औचक कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंतदत्त शर्मा ने बताया कि उज्जैन से खाद विभाग की टीम नागदा में औचक करवाई करने आई थी. काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि नकली मावा (fake mawa caught in ujjain) नागदा से बाहर भेजा जा रहा है. नागदा रेलवे स्टेशन के पास दो लोडिंग गाड़ी से मावा सप्लाई किया जा रहा था. ड्राइवर को रोककर उससे पूछताछ की तो वह संतोष जनक जवाब नहीं दे सका.
टीम ने जब्त किया 2000 किलो मावा
अधिकारी ने बताया कि संदेह होने पर नागदा मंडी थाना (nagda mandi police station) पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. गाड़ी समेत ड्राइवर को थाने ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. टीम ने दो गाड़ी जब्त की हैं. एक गाड़ी में 25 तथा दूसरी में 53 डलिया मावा है. इस तरह दोनों को मिलाकर लगभग 2000 किलो मावा होने की पुष्टि हुई है.
High Profile Dowry Harassment: महिला ASP हुई दहेज प्रताड़ना की शिकार , डॉक्टर पति के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस पूछताछ में एक व्यापारी रामबाबू का नाम सामने आया है. ड्राइवरों का कहना है कि एक व्यापारी ही सामने आता है, बाकी के व्यापारी सामने नहीं आते. बता दें कि उज्जैन के नागदा और उन्हेल से मावा बड़ी मात्रा में मावा ट्रेन के माध्यम से मुंबई, दिल्ली और गुजरात (mawa supply from ujjain to delhi) भेजा जाता है.